Homeलाइफस्टाइलट्रेवलरेपिड रेल निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन क्रेन कई मकान दुकान पर गिरी...

रेपिड रेल निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन क्रेन कई मकान दुकान पर गिरी तीन चोटिल, हंगामा।

विजय भारत न्यूज जो कहूंगा सच कहूंगा।

रेपिड रेल निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन क्रेन कई मकान दुकान पर गिरी तीन चोटिल, हंगामा।Picsart 22 09 03 20 16 15 087

Construction crane engaged in rapid rail construction, several houses fell on the shop, three injured, uproar.

शनिवार दोपहर जनपद मेरठ के दिल्ली रोड स्थित परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल के पास बन रहे रैपिड रेल स्टेशन पर काम कर रही एलएनटी कंपनी की कंस्ट्रक्शन क्रेन ओवरलोड सरिया ऊपर ले जाते समय टूट कर शकील नाम के व्यक्ति के घर पर जा गिरी जहां चारपाई पर लेटे शकील की पत्नी नाचना वह एक बच्चा बिलाल सहित तीन लोग लोहे की सरियों की चपेट में आ गए और चोटिल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक स्क्रीन इतनी बड़ी थी के पास की रियाजुद्दीन और रहीसुद्दीन सहित सुभाष की दुकानों पर भी जा गिरी जिसमें फ्रिज एसी वाशिंग मशीन सहित हजारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया और दुकानों की छत मैं लगी टीन सेट शेट टूट कर नीचे आ गिरी ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि एलएनटी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी।

वहीं उन्होंने नुकसान और घायलों के मुआवजे के साथ-साथ लापरवाही से ओवरलोड ट्रेन चलाने वाले अधिकारियों पर जांच की मांग की है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular