Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#Aapपार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यालय व वार्डो के प्रभारियों साथ...

#Aapपार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यालय व वार्डो के प्रभारियों साथ जाकर ध्वजारोहण किया।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

Aapपार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यालय व वार्डो के प्रभारियों साथ जाकर ध्वजारोहण किया।Picsart 22 08 15 18 12 58 992

AAP Party Meerut District President hoisted the flag along with the in-charges of the district office and wards.

आज़ादी की 76 वीं वर्षगांठ पर गौरवमय तिरंगे को एक गौरवमय सलाम।

आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जिला कार्यालय व वार्ड 55 के प्रभारी आबिद एवं वार्ड 75 प्रभारी सलीम मंसूरी के वार्ड में साथियों के साथ जाकर ध्वजारोहण किया।

बतादे की जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी शहीदे आजम भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, लाला लाजपत राय, दुर्गा भाभी, रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं व अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर हमें आजादी दिलाई।

हमें याद रखना चाहिए ये आजादी बड़े संघर्षों से मिली है इसलिए हम ऋणी है उन महान बलिदानियो के जिन्होंने इस आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए उनकी शहादत को नमन।

कार्यक्रम के उपरांत सभी ने प्रतिज्ञा ली कि तिरंगे के नीचे खड़े हर बच्चे को शानदार शिक्षा, हर नागरिक को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं, सभी को बराबरी का अधिकार और सम्मान देंगे, अपने हर काम से इस तिरंगे की शान बढ़ाएंगे, समाज में आपसी भाईचारा कायम करेंगे।

आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, सरधना विधानसभा अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग गुरमिन्दर सिंह, प्रदेश सचिव माइनॉरिटी विंग उमर हबीब, जिला महासचिव एस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह,करण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला सचिव तिरकत पवार, एडवोकेट अनिल सुरानिया,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जूही त्यागी, यूथ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तेजस चौहान,अनिल दुआ,आयूब कस्सार,अमित बागड़ी,वार्ड 88 प्रभारी शहजाद सैफी आदि मौजूद रहे।

vijaybharat.in Google पर लिखिए और देश दुनिया की सभी छोटी बड़ी खबरे देखिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular