Homeशहर और राज्यअपनी 73 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटता था पंजाब का वकील,...

अपनी 73 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटता था पंजाब का वकील, वीडियो आया सामने; हुआ अरेस्ट।

अपनी 73 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटता था पंजाब का वकील, वीडियो आया सामने; हुआ अरेस्ट।

IMG 20231029 134200

Punjab’s lawyer used to brutally beat his 73-year-old mother, video surfaced; Arrested.

आप सभी जानते है मां और बेटे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र ज्यादा होता है। एक मां ही अपने बेटे की निस्वार्थ भाव से पालती पोश्ती और बहुत लाड़ करती है लेकिन यही बेटा अगर अपनी उसी मां के साथ मे मारपीट करने लगे तो आख़िर सोचिए कि उस मां पर क्या गुजरती होगी। ऐसा ही एक बेहद गम्भीर मामला पंजाब के रोपड़ से सामने आया है। जहां एक वकील बेटे का अपनी ही 73 साल की लाचार मां को बेरहमी से पीटते हुए उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

देखिए पूरी घटना वायरल वीडियो में 👇👇👇

You all know that the relationship between mother and son is the most sacred in this world. A mother takes care of her son selflessly and pampers him a lot, but if the same son starts beating his own mother, then just imagine what that mother would have to go through. One such very serious case has come to light from Ropar, Punjab. Where the video of a lawyer’s son brutally beating his own 73 year old helpless mother is going viral.

दरअसल रोपड़ के एक घर में ही एक वकील बेटा जिसका नाम अंकुर बताया जा रहा है अपनी ही मां को इतनी ज्यादा बेरहमी से पीटता था कि देखने वाले की भी रूह कांप जाए। सोशल मीडिया पर जब ये पूरा वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे देख कर सन्न रह गए कि आखिर एक बेटा अपनी ही मां के लिए इतना ज्यादा कठोर कैसे हो सकता है। इस बुजुर्ग महिला को न केवल उसका बेटा पीटता था बल्कि वह उसकी बहू और पोता भी उस लाचार से मारपीट करते थे।

In fact, in a house in Ropar itself, a lawyer’s son, whose name is said to be Ankur, used to beat his own mother so brutally that even the viewer’s soul would tremble. When this entire video went viral on social media, people were stunned to see how a son could be so harsh towards his own mother. This elderly woman was not only beaten by her son but her daughter-in-law and grandson also used to beat the helpless woman.

इस परिवार की यह पूरी करतूत तब सामने आई, जब इस मारपीट की पूरी घटना ही उस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वह सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो गई। लुधियाना की ही एक समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस बेरहम वकील बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया है।

This entire misdeed of this family came to light when the entire incident of this fight was captured in the CCTV camera installed in that house and it became quite viral on social media. Manukhta Di Seva, a social service organization of Ludhiana, informed the police about this entire incident. After which the police has also arrested this ruthless lawyer son.

इस दौरान पुलिस ने वकील बेटे अंकुर उसकी पत्नी सुधा, व नाबालिग बेटे के खिलाफ मे भी मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद से बार एसोसिएशन ने अंकुर की सदस्यता को भी रद्द कर दिया है।

Meanwhile, the police have also registered a case against lawyer son Ankur, his wife Sudha, and minor son. After this whole matter came to light, the Bar Association has also canceled Ankur’s membership.

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular