Homeदेशमेरठ सर्विलांस टीम व थाना दौराला पुलिस द्वारा मोबाइल फोन लूटने वाले...

मेरठ सर्विलांस टीम व थाना दौराला पुलिस द्वारा मोबाइल फोन लूटने वाले गैंग के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मेरठ दिनांक 15.02.2022

मेरठ सर्विलांस टीम व थाना दौराला पुलिस द्वारा हाईवे NH-58 पर मोबाइल फोन लुटने वाले गैंग के 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल, 06 मोबाईल फोन, एक तमंचा व 3500/- रूपये नकद बरामद ।
कि जनपद मे हो रही मोबाईल लूट/चोरी की घटनाओ के की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.01.2022 को समय 15.35 बजे नैशनल हाईवे 58 पर रूहासा रेलवे अन्डरपास के पास से थाना दौराला पुलिस ने सर्विसलॉस टीम की सहायता से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण अभि0 1. कुलदीप तोमर पुत्र रुद्र सिंह तोमर नि0 ग्राम देदामई थाना सासनी जनपद हाथरस 2. विक्रान्त पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ 3. सन्दीप पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ को थाना दौराला एवं थाना कंकरखेडा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रो से लूटे/चोरी किये गये 06 अदद मोबाईल फोन व 3500 रूपये व लूट मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल अपाचे नं0 UP 15 DK 6936 व एक तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 55/22 धारा 411, 414 भादवि बनाम कुलदीप, विक्रान्त, सन्दीप उपरोक्त व मु0अ0सं0 56/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 बनाम कुलदीप पंजीकृत किये गये है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. कुलदीप तोमर पुत्र रुद्र सिंह तोमर नि0 ग्राम देदामई थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. विक्रान्त पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ ।
3. सन्दीप पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ ।

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त सन्दीप से बरामदगी
1. एक मोबाईल रियल मी 3 रंग नीला व काला जिसका IMEI न0 -866436042753714, 866436042753706
2. एक मोबाईल एमआई कम्पनी जिसके पिछे IS 13252(PART)2010 R 83000256 लिखा हुआ ।
3. 500 रुपये नकद ।

अभियुक्त विक्रान्त से बरामदगी
1. एक मोबाईल सैमसंग एम -20 रंग नीला आईईएमआई नं0 354554015259178 व 354555105259175 ।
2. एक मोबाईल फोन सैमसंग का कीपैड वाला सफैद रंग का आईएमईआई नं0 353575/08/3695
3. 1500 रुपये नकद ।

अभियुक्त कुलदीप से बरामदगी
1. एक मोटर साईकिल अपाची नं0 UP 15 DK 6936
2. एक मोबाईल फोन ओप्पो A- 52 आईएमईआई नं0 862719049216379 व 862719049216361 है
3. एक मोबाईल फोन ओपो रंग लाल ।
4. एक तमन्चा 315 बोर ।
5. 1500 रूपये नकद (लूट व चोरी से सम्बन्धित)

अपराधिक इतिहास

अभि0 कुलदीप तोमर का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 441/21 धारा 341,392,411 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 55/22 धारा 411,414 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 56/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना दौराला मेरठ ।
4. मु0अ0स0 912/21 धारा 392 आईपीसी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।
5. मु0अ0स0 50/22 धारा 392 आईपीसी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।

अभि0 विक्रान्त का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 55/21 धारा 411, 414 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 912/21 धारा 392, 411 आईपीसी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 50/22 धारा 392, 411 आईपीसी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।

अभि0 सन्दीप का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 55/21 धारा 411, 414 आईपीसी थाना दौराला मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 36/22 धारा 392, 506, 411 आईपीसी थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 44/22 धारा 392, 411 आईपीसी थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलास सैल मेरठ ।
3. उ0नि0 लोकेश अग्निहोत्री सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
4. उ0नि0 श्री अबरार हुसैन थाना दौराला जनपद मेरठ ।
5. हे0का0 928 ब्रह्मजीत सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
6. हे0का0 46 शहनवाज राणा सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
7. हे0का0 1003 मनोज शर्मा सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
8. हे0का0 1163 नरेंद्र सिंह सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
9. हे0का0 337 वेदप्रकाश थाना दौराला जनपद मेरठ ।
10. हे0का0 598 विकास कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ ।
11. हे0का0 358 हरवीर थाना दौराला जनपद मेरठ ।
12. का0 431 राहुल कुमार सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
13. का0 244 अमित कुमार सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
14. का0 1157 दीपक सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।
15. का0 551 सन्तरपाल सर्विलॉस टीम जनपद मेरठ ।IMG 20220215 WA0374

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular