Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यमेरठ पुलिस ने किया आईपीएल में सट्टा लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने किया आईपीएल में सट्टा लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

विजय भारत न्यूज़,IMG 20220526 WA0444 जो कहूंगा सच कहूंगा

जनपद मेरठ के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा लगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
अवगत कराना है कि थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल मे सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 4950/- रूपये, अवैध सट्टा पर्चा 04, एक बाल पेन, 2 अदद मोबाईल (एप्पल कम्पनी) बरामद हुए है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पताः-*
1- नमन जैन पुत्र राजकुमार निवासी म0न0 1 तीरग्रान थाना कोतवाली जिला मेरठ ।
*फरार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1- अनुराग पुत्र अज्ञात निवास भैरव मन्दिर के पास तीरग्रान थाना कोतवाली मेरठ ।
2- कार्तिक पुत्र रवि शंकर शर्मा निवासी जत्तीवाडा थाना कोतवाली मेरठ ।
3- हिमांशु पुत्र अज्ञात निवासी मोरी पाडा थाना कोतवाली मेरठ ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 4950/- रूपये, अवैध सट्टा पर्चा 04, एक बाल पेन, 2 अदद मोबाईल (एप्पल कम्पनी)
*आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
1- मु0अ0स0 198/2021 धारा 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम थाना कोतवाली मेरठ ।
2- मु0अ0स0 109/2022 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली जिला मेरठ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- उप निरीक्षक श्री पवन कुमार थाना कोतवाली मेरठ ।
2- का0 567 रविन्द कुमार थाना कोतवाली मेरठ ।
3- का0 3124 गौरव थाना कोतवाली मेरठ ।
4- म0का0 3338 हिमानी वत्सल थाना कोतवाली मेरठ ।
5- का0 1973 दीपू थाना कोतवाली मेरठ ।
6- का0 1035 दुष्यन्त कुमार थाना कोतवाली मेरठ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular