Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeदेशमेरठ पुलिस द्वारा लुटेरा गिरफ्तार जिसके कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद

मेरठ पुलिस द्वारा लुटेरा गिरफ्तार जिसके कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद

जनपद मेरठ दिनांक 15.02.2022

थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा लुटेरा गिरफ्तार, कब्जे से स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद।
आपको बतादे कि थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी व चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान खास मुखविर द्वारा सूचना मिली कि रजबाहे से ग्राम खनौदा जाने वाले रास्ते पर सडक के किनारे दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर जिनके हाथो में बांस के डंडे है, वह आने जाने वाले व्यक्तियों के साथ लूट पाट की कोशिश कर रहे है । हम पुलिस वालों ने मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुये खनौजा जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति जिसका नाम मोनू पाल पुत्र वीरवल सिंह निवासी वार्ड नं0 12 दयानन्दपुरी थाना दौराला मेरठ व एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया एवं भागे हुए व्यक्ति का नाम शुभम पुत्र नामालूम नि0 ग्राम सुरानी थाना सरधना जनपद मेरठ बताया। जिसके संबंध में थाना पल्लवपुरम पर मु0अ0सं0 51/22 धारा 393,342 पंजीकृत हैं । पकड़े हुए अभियुक्त के कब्जे से एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल काले रंग बिना नम्बर प्लेट व एक बांस बरामद हुआ । अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है । अपराधिक इतिहास की जानकारी का जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः
1.मोनू पाल पुत्र वीरवल सिंह नि0 वार्ड न012 दयानन्द पुरी थाना दौराला मेरठ ।

फरार अभियुक्त का नाम
1. शुभम पुत्र नामालूम नि0 ग्राम सुरानी थाना सरधना मेरठ ।

अपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 51/22 धारा 393,342 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

बरामदगी का विवरणः
1. एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल काले रंग बिना नम्बर प्लेट

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 धर्मवीर सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ
3. कां0 3227 सुखवीर सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ
4. चालक है0का0 736 मनोज शर्मा थाना पल्लवपुरम मेरठ
5. है0का0 434 अनिल कुमार शर्मा पीआरवी 567
6. है0कां0 चालक संजीव कुमार पीआरवी 567
7. कां0 1934 विपिन कुमार पीआरवी 567IMG 20220215 WA0376

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular