Homeशहर और राज्यकंकरखेड़ा मे धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगनन्नाथ जी की रथ...

कंकरखेड़ा मे धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगनन्नाथ जी की रथ यात्रा

कंकरखेड़ा में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगनन्नाथ जी की रथ यात्रा

आपको बतादे की जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित महादेव मंदिर से मित्र मंडल समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने किया। भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, वीनस शर्मा, विवेक रस्तोगी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
भगवान जगन्नाथ जी के रथ को रस्सी से खींचने के लिए कंकरखेड़ा में पूरे मेरठ के सेकड़ो श्रद्धालु पहुचे। ऐसा कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचने मात्र से सभी दुखो का अंत हो जाता है। रथ यात्रा में करीब दो दर्जन झांकी, डोले व बैंड रहे। रथ यात्रा मन्दिर महादेव से प्रारम्भ होकर पैठ बाजार, छोटा बाजार, गुरुनानक बाजार, सरधना रोड, अम्बेडकर रोड, सतीश चौक से होकर मन्दिर महादेव पर सम्पन्न हुई। रथ यात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश का डोला रहा। उसके बाद राधा-कृष्ण का भव्य रूप लिये कलाकार भजनों पर नृत्य करते हुए चले। माँ काली के भव्य रूप ने सभी को आकर्षित किया। हनुमान जी के डोले के साथ भगवान शंकर पार्वती का डोला ओर अघोरी का रूप लिए शिव भक्तों के तांडव को देखने के लिए सभी उमड़ पड़े। सुरेश मल्होत्रा एन्ड पार्टी ने भगवान के भजनों से कंकरखेड़ा क्षेत्र के बाजारों को भक्ति मय रंग दिया। सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से सैंकड़ों भक्तों में कंकर खेड़ा के बाजारों में निकाला। रथ यात्रा के साथ समिति के सभी पदाधिकारी भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष नीरज मित्तल ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया। महामंत्री संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राजेश खन्ना, निशांक गर्ग, जतिन ठाकुर, हेतराम शाक्य, गौरव गोयल, गणेश अग्रवाल, चिराग गुप्ता, मदन गुप्ता, अमित गुप्ता, राजन मित्तल और सचिन गुप्ता आदि सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।IMG 20220412 WA0152IMG 20220412 WA0151

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular