Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर, किया एक और...

उत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर, किया एक और बड़ा खुलसा भारी मात्रा में बरामद।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

उत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर, किया एक और बड़ा खुलसा, भारी मात्रा में बरामद।

IMG 20230426 171432 1

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशो के अनुपालन में चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ एवं थाना लिसाडी गेट पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान फौजी मार्किट फैजान गार्डन के सामने खण्डरनुमा मकान में अवैध रूप से संचालित अस्लाह फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुऐ दो अभियुक्त सहित भारी मात्रा में शस्त्र बने/अधबने अस्लाह व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये ।

IMG 20230426 171349 1

बरामदगी का विवरण
1- 14 चालू तमंचें
2- 09 तमंचे छोटे व बड़े 315 बोर नाजायज (बिना चालू हालत),
3- 01 पोनिया (चालू हालत में)
4- एक रायफल 315 बोर (बिना चालू हालत)
5- *अवैध शस्त्र के उपकरणः* एक ड्रिल मशीन,एक खैरात मशीन का शिंकजा,32 अधबने हैमर /ट्रैगर, 05 अधबने गुटके बाडी को नाल से जोड़ने वाले, 1 अधबनी नाल लोहा, 07 अदद छोटे बड़े बरमे, 07 अदद छोटी बड़ी रेतिया, 02 अदद डाई लोहा, 12 चूड़ी काटने की टप, 12 रिपिट बनाने की लोहे की छोटी बड़ी राड, 05 अदद छोटी बड़ी छेनी, 02 अदद छेद करने की सुम्भी, 02 अदद छोटे व बड़े पेचकस, 1 निशान बनाने की नुकीली राड लोहा, 04 गुनिया लोहा, 10 पत्ती लोहा व लोहे के स्क्रू करीब 250 ग्राम

IMG 20230426 171415 1

घटनाक्रम के सम्बन्ध में पूछताछ
अभि0गण इलियास व परवेज उपरोक्त से बरामद अवैध तमंचे व शस्त्र फैक्ट्री से सम्बन्धित उपकरण के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि आर्थिक लाभ पाने के लालच में अलग अलग जगहों पर जाकर सामान बेचते है तथा तंमचों को बनाने की सामग्री कच्चा माल उपलब्ध कराने व तैयार माल की खरीद फरोख्त अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर मार्केट में सप्लाई का कार्य करते है । यह अवैध अस्लाह फैक्टरी पिछले 02 वर्षों से निरन्तर हम चला रहे थे और आस-पास के जनपदों में अपराधियो को आन-डिमांड अवैध अस्लाह (अलग-अलग बोर) को 2500/- से 3000/- रू में आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे ।

IMG 20230426 171403 1

पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 50 हजार रूपये के नकद व प्रशस्ति पत्र की पुरस्कृत किया गया है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular