Homeशहर और राज्य#Crime युवक को तीसरी मंजिल से नीचे फेका। ट्रैक्टर ट्राली के अंदर...

#Crime युवक को तीसरी मंजिल से नीचे फेका। ट्रैक्टर ट्राली के अंदर शव देख लोगो के होस उड़ गए।

#Crime युवक को तीसरी मंजिल से नीचे फेका। ट्रैक्टर ट्राली के अंदर शव देख लोगो के होस उड़ गए।

IMG 20241002 162844

The young man was thrown down from the third floor. People were shocked to see the dead body inside the tractor trolley.

मेरठ जनपद के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर तीन में हुई घटना का मामला सामने आया है बताया गया कि वहा एक युवक की हत्या कर शव को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, शव मकान के बहार नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर आकर गिरा, ट्राली में शव देख लोगो ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को मर्चरी को भेज दिया है। और जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार लक्की चड्डा उम्र 30 साल अपने परिवार के साथ माधवपुरम सेक्टर 3 2D ब्लाक में अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते थे। और मोहकमपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करता था, बुधवार सुबह चार बजे उनका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

परिजनो का आरोप है कि बदमाशों ने लक्की की हत्या करके शव को तीसरी मंजिल से घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर फेंक दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी सारे मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि युवक अंकित त्यागी के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। नीचे दूध की डेयरी है और ऊपर तीन किराएदार रहते हैं सभी से मामले की जानकारी ली जा रही है। Police say that the youth lived on rent on the third floor of Ankit Tyagi’s house. There is a milk dairy downstairs and three tenants live upstairs. Information about the case is being taken from all of them.

डिजिटल अरेस्ट के प्रकरण में मेरठ एसएसपी द्वारा की गई जानकारी।

https://www.instagram.com/reel/DAnWEp5MorF/?igsh=M2twdjMzNHdwanpn

मेरठ थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र में अवैध तेल भण्डार मिलने की सूचना पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

जिलाधिकारी बागपत ने सारथी की बीसवीं रसोई का किया उद्घाटन।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular