Homeशहर और राज्यUP माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित इन्टर मीडिएट परीक्षाफल में छात्राओं ने...

UP माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित इन्टर मीडिएट परीक्षाफल में छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

UP माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित इन्टर मीडिएट परीक्षाफल में छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Picsart 23 04 26 17 21 42 861

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 25 अप्रैल 2023 को घोषित इन्टर मीडिएट परीक्षाफल के अनुसार ग्रामीण आचल में प्रतिष्ठित रीटा जोशी प्राचार्या के नेतृत्व में संचालित जी०जी०आई०सी० किठौर की छात्राओं ने जीव विज्ञान विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Picsart 23 04 26 16 48 08 237

Picsart 23 04 26 16 42 16 687

इसमें शादिया पुत्री खलीदा, ने 88 प्रतिशत, निशा पुत्री शन्नो ने 86 प्रतिशत, शालू पुत्री राजकुमारी ने 86 प्रतिशत, शफद पुत्री हुसवाना ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी शिक्षका डा० ऋचा सिहं को दिया है।

Picsart 23 04 26 16 44 43 969

The girl students performed best in the intermediate examination results declared by the UP Board of Secondary Education.

Picsart 23 04 26 17 21 42 861 1

According to the intermediate examination results announced by the Uttar Pradesh Board of Secondary Education on April 25, 2023, the girl students of G.G.I.C. Kithore, run under the leadership of the prestigious Rita Joshi Principal in rural areas, have performed the best in biology, in which Shadia’s daughter Khalida scored 88 percent, Nisha’s daughter Shanno got 86 percent, Shalu’s daughter Rajkumari 86 percent, Shafad’s daughter Huswana got 85 percent marks. The girls have given the credit of this achievement to their teacher Dr. Richa Singh.

#Meerut अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड, भारी मात्रा में अवैध अधबने तंमन्चे एंव बनाने के उपकरण।

IMG 20230426 171349

अपराध नियंत्रण टीम नगर मेरठ तथा थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध बने/अधबने तंमन्चे एंव बनाने के उपकरण बरामद।

IMG 20230426 171432

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशो के अनुपालन में चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र मेरठ एवं थाना लिसाडी गेट पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान फौजी मार्किट फैजान गार्डन के सामने खण्डरनुमा मकान में अवैध रूप से संचालित अस्लाह फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुऐ दो अभियुक्त सहित भारी मात्रा में शस्त्र बने/अधबने अस्लाह व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये ।

IMG 20230426 171415

बरामदगी का विवरण
1- 14 चालू तमंचें
2- 09 तमंचे छोटे व बड़े 315 बोर नाजायज (बिना चालू हालत),
3- 01 पोनिया (चालू हालत में)
4- एक रायफल 315 बोर (बिना चालू हालत)
5- *अवैध शस्त्र के उपकरणः* एक ड्रिल मशीन,एक खैरात मशीन का शिंकजा,32 अधबने हैमर /ट्रैगर, 05 अधबने गुटके बाडी को नाल से जोड़ने वाले, 1 अधबनी नाल लोहा, 07 अदद छोटे बड़े बरमे, 07 अदद छोटी बड़ी रेतिया, 02 अदद डाई लोहा, 12 चूड़ी काटने की टप, 12 रिपिट बनाने की लोहे की छोटी बड़ी राड, 05 अदद छोटी बड़ी छेनी, 02 अदद छेद करने की सुम्भी, 02 अदद छोटे व बड़े पेचकस, 1 निशान बनाने की नुकीली राड लोहा, 04 गुनिया लोहा, 10 पत्ती लोहा व लोहे के स्क्रू करीब 250 ग्राम

IMG 20230426 171403

घटनाक्रम के सम्बन्ध में पूछताछ
अभि0गण इलियास व परवेज उपरोक्त से बरामद अवैध तमंचे व शस्त्र फैक्ट्री से सम्बन्धित उपकरण के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि आर्थिक लाभ पाने के लालच में अलग अलग जगहों पर जाकर सामान बेचते है तथा तंमचों को बनाने की सामग्री कच्चा माल उपलब्ध कराने व तैयार माल की खरीद फरोख्त अन्य साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर मार्केट में सप्लाई का कार्य करते है । यह अवैध अस्लाह फैक्टरी पिछले 02 वर्षों से निरन्तर हम चला रहे थे और आस-पास के जनपदों में अपराधियो को आन-डिमांड अवैध अस्लाह (अलग-अलग बोर) को 2500/- से 3000/- रू में आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे ।

पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 50 हजार रूपये के नकद व प्रशस्ति पत्र की पुरस्कृत किया गया है।

Meerut पुलिस की दबिश के दौरान हत्याकांड के मुख्यआरोपी से मुठभेड।👇👇👇

 

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular