Homeबिज़नेस#MpWomen@एमपी की तीन महिलाओं को मेरठ पुलिस किया गिरफ्तार, बड़ी वारदातों को...

#MpWomen@एमपी की तीन महिलाओं को मेरठ पुलिस किया गिरफ्तार, बड़ी वारदातों को देती थी अंजाम।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MpWomen@एमपी की तीन महिलाओं को मेरठ पुलिस किया गिरफ्तार, बड़ी वारदातों को देती थी अंजाम।IMG 20221105 190706

Meerut police arrested three women of MP, used to execute big crimes

कहते हैं कि किसी बच्चे को अच्छा इंसान बनाने के लिए सबसे पहली शिक्षा मां के द्वारा ही दी जाती है। उसी के चलते एक बच्चा दुनिया में नाम कमाते हुए न सिर्फ अपने मां-बाप का नाम रोशन करता है बल्कि अपनी ख्याति भी प्राप्त करता है। औरत को वो दर्जा हमारे समाज में दिया गया है जिसमें जननी से लेकर भगवान तक से उसका रिश्ता जुड़ा हुआ दिखाया जाता है।

IMG 20221105 190718

लेकिन जब वही औरत घर की दहलीज पर लांघकर जराइम की दुनिया में आ जाए तो आप क्या कहेंगे। तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं। ऐसी 3 महिलाएं जो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रही थी और कर रही थी अपराध पर अपराध ।

IMG 20221105 190732

जनपद मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से खिर्वा रोड पर ग्रैंड ओपेरा नामक मंडप में शादी का कार्यक्रम चल रहा था कि इसी बीच तीन संदिग्ध महिलाएं इस शादी के कार्यक्रम में घूमती हुई दिखाई दी। परिजनों को इन महिलाओं पर शक हुआ तो उन्होंने थाना पुलिस को इन महिलाओं की सूचना दी जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई और उनसे पूछताछ करने लगी। पुलिस पूछताछ में तीनों महिलाओं ने कबूल किया कि वो बीते 1 साल से अलग-अलग मंडलों में हो रहे शादी के कार्यक्रमों में शामिल हो जाया करती थी और वहां मौजूद कीमती जेवरात समेत अन्य महंगे साज़ो सामान पर हाथ साफ कर बड़ी आसानी से फरार हो जाया करती थी।

IMG 20221105 190616

पुलिस पूछताछ में इन तीनों महिलाओं ने कबूला है कि उनके द्वारा अब तक अनगिनत वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन महिलाओं पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और ये तीनों महिलाएं मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं । साथ ही पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि तीनों महिलाओं से चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। और इन तीनों महिलाओं के के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है।
बहरहाल पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है।

IMG 20221105 WA0778

लेकिन इस घटना के बाद सवाल यह उठता है कि आज के इस दौर में जहां एक महिला अपने घर और समाज को बेहतर बनाने के लिए एक मिसाल बनकर सामने आनी चाहिए उस दौर में महिलाओं के ऐसे कृत्य हैरान कर देने वाले हैं और सवाल उठने लगा है कि आखिर इन महिलाओं की मानसिकता क्या हो गई है कि वो जुर्म की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रही है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular