Homeदेशनकाबपोश बदमाशों ने व्यापरी के घर पर बोला धावा, पिस्टल के दम...

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापरी के घर पर बोला धावा, पिस्टल के दम पर बनाया बंधक।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापरी के घर पर बोला धावा, पिस्टल के दम पर बनाया बंधक।

IMG 20230112 072117

Masked miscreants raided the businessman’s house, made hostage on the basis of pistol.

मिली जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की श्रद्घापुरी में बुधवार रात को बदमाशों ने एक व्यापरी के घर को निशाना बनाया। इस दौरान तीन बदमाशों ने पिस्टल के दम पर पीड़ित परिवार को बंधक बना लिया।

बताया गया कि बदमाश दिन छिपते ही घर की छत पर छिप गए थे। जिसके बाद बादमाशों ने घर की बिजली काट दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर बदमाश मौके से भाग गए। वहीं पड़ोसियों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की। मगर बदमाशों का सुराग नही लग सका। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी।

जानकारी के मुताबिक श्रद्धापुरी सेक्टर-1 में रजत सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी का अपने परिवार के साथ रहते है। रजत की कॉस्मेटिक की दुकान है। साथ ही युवक प्रॉपर्टी का भी काम करते है। बुधवार शाम करीब आठ बजे रजत अपनी मां पदमा और पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर टीवी देख रहे थे। वहीं मकान के निचले हिस्से में व्यापारी के ताऊ नरेंद्र सैनी, पड़ोसी युवक सदन गिरी और एक अन्य व्यक्ति बैठे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश घर का मुख्य गेट खुला देखकर घर में घुस गए। बदमाशों ने घर घुसकर पहले बिजली की लाइन काटी और उसके बाद इनवर्टर का तार काट दिया। तीनों बदमाशों ने अंदर पहुंचकर तीनों युवकों को पिस्टल के दम पर बंधक बना लिया।

वहीं बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों तीनों युवकों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद रजत अपने कमरे से नीचे आया। इसी बीच युवक ने बदमाशों को देख लिया। बदमाशों को देखकर युवक ने शोर मचा दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। भीड़ को आता देेख बदमाश कृष्णा पब्लिक स्कूल के पीछे से होते हुए हाईवे की तरफ भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। लोगों ने बदमाशों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम लगा दी गई है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular