Homeशहर और राज्यआयुक्त ने आयुक्त सभागार में की मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।...

आयुक्त ने आयुक्त सभागार में की मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक। चारागाह भूमि को कराये कब्जा मुक्त।

आयुक्त ने आयुक्त सभागार में की मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक। चारागाह भूमि को कराये कब्जा मुक्त।

IMG 20241021 200841

The Commissioner held a review meeting of divisional development works in the Commissioner’s auditorium.

मेरठ जनपद में 21 अक्टूबर 2024 को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश एवं उनकी प्रगति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना/परियोजनाओ, ई-आफिस प्रणाली, चारागाह की भूमि का प्रबंधन एवं पराली प्रबंधन की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई।

IMG 20241021 200822

बैठक में शासनादेश एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना/परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा करते हुये आयुक्त ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन/अनारम्भ योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

IMG 20241021 200859

उन्होने खेतो में पराली जलाये जाने के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा शेष चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मत्स्य पालन में लक्ष्य के अनुरूप पट्टे आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियो को खाद की दुकानो पर स्टाक रजिस्टर रखवाने तथा खाद की दुकानो की चेकिंग करने के निर्देश दिये।

उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, नई सडको का निर्माण, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, राज्य योजना, सामाजिक वनीकरण, निपुण परीक्षा आंकलन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियो की उपस्थिति, सेतु निर्माण, फैमिली आईडी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, ई-आफिस रिपोर्ट एवं आईजीआरएस आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।

आयुक्त द्वारा राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत दायर वादो का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने रीयल टाइम खतौनी की प्रगति, भू-राजस्व वसूली, स्टाम्प एवं पंजीकरण शुल्क, राज्य आबकारी शुल्क, वाणिज्य कर/जीएसटी, वाहन कर, माल एवं यात्री कर, विद्युत कर तथा शुल्क, अलौह खनन तथा धातुकर्म, मुख्य तथा मध्यम सिंचाई आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त जसजीत कौर, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर आयुक्त अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिलो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण वर्चुअली माध्यम से उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular