Homeशहर और राज्यमेरठ ईव्ज चौराहा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

मेरठ ईव्ज चौराहा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

मेरठ ईव्ज चौराहा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

IMG 20240613 195139

An important meeting was organized at Meerut Eves Chowraha office.

मेरठ जनपद के गढ़ रोड स्थित ईव्ज चौराहा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फिल्म प्रोड्यूसर शरीफ सैफी और संचालन एक्टर फैजान खान ने किया।

बैठक में बीती 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत को सीआईएसफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने का रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान एक्टर फैजान खान ने कहा कि यह घटना देश के लिए शर्मनाक है।

कंगना रानौत फिल्म अभिनेत्री के साथ जनता द्वारा चुनी हुई सांसद भी है। अगर कांस्टेबल को उनकी कोई बात गलत लगी थी तो वह पुलिस या कोर्ट का सहारा ले सकती थी। बैठक में डायरेक्टर प्रकाश सिंह, मौ. समर, शाहिद लोधी, अक्षय आदि लोग उपस्थित रहे।

IMG 20240613 195139 1

A meeting was organized at Eves Chauraha office located on Garh Road in Meerut district. It was chaired by film producer Sharif Saifi and conducted by actor Faizan Khan.

In the meeting, anger was expressed over CISF constable Kulwinder Kaur slapping actress and MP Kangana Ranaut at Chandigarh airport on June 6. During this, actor Faizan Khan said that this incident is shameful for the country.

Kangana Ranaut is not only a film actress but also an MP elected by the people. If the constable had found anything she said wrong, she could have taken the help of the police or the court. Director Prakash Singh, M. Samar, Shahid Lodhi, Akshay etc. were present in the meeting.

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular