Homeशहर और राज्यमेरठ में किया गया रोजगार मेले का आयोजन 104 अभ्यर्थियों को कम्पनियों...

मेरठ में किया गया रोजगार मेले का आयोजन 104 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

मेरठ में किया गया रोजगार मेले का आयोजन 104 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

IMG 20240220 195814

Employment fair was organized in Meerut and 104 candidates were selected by the companies on the spot.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हस्तिनापुर विकास खण्ड-हस्तिनापुर में किया गया विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 104 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

मेरठ: 20 फरवरी 2024 उ०प्र० कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की गहत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी०डी०यू0-जी०के०याई०) के अन्तर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हस्तिनापुर विकास खण्ड- हस्तिनापुर, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार में 08 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया।

IMG 20240220 195754

इन कम्पनियों ने सेल्या एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेस/बैंकिग सेक्टर मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर ट्रेनी ऑपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थी। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू० और अधिकतम 20000 रु० मासिक वेतन ऑफर किया गया। रोजगार मेले में 205 अभ्यर्थियों में, जो कि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसके सापेक्ष 104 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा मौके पर ही चयन किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में वरूण गोयल द्वारा चयनित छात्र/छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी तथा चयनित 104 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। जिला समन्वयक द्वारा विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला। आई०टी०आई० प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार द्वारा सभी चयनित छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में श्री अश्वनी कुमार, श्री कुल्दीप सिंह, श्री मोहित कुमार, श्री अंकज, श्री सुधीर कुमार एमआईएस, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular