Homeशहर और राज्यमुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति...

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक।

IMG 20240112 193301

The meeting of the District Udyog Bandhu Committee was held under the chairmanship of the Chief Development Officer.

आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदया व अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

IMG 20240112 193247

बैठक एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सहायक नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया सरस्वती इण्ड० एरिया में शेष सडक निर्माण हेतु नगर निगम की आगामी 15वीं वित्त आयोग की बैठक में प्रस्ताव पास किया जायेगा, तद्नुसार कार्यवाही की जायेगी।

IMG 20240112 193235

ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई व्यवस्था एवं नगर निगम को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। स्पोर्ट्स गुड्स काम्पलेक्स एवं मोहकमपुर फेस-प्रथम में अवैध रूप से संचालित डेरियों पर जुर्माने की कार्यवाही कराते हुए केटल कॉलोनी में शिफ्ट करने हेतु करने के निर्देश दिये गये। दिल्ली रोड के नाले बनाने के संबंध में नगर निगम आरआरटीएस, पीडब्लूडी के अधिकारियों को पूर्व में दिये ये निर्देश के कम में पुनः निर्देशित किया गया कि तत्काल भीतिक सर्व कराकर समस्या का समाधान करायें।

IMG 20240112 193222

मै० वंदना पैकेजिंग के बाहर 33 के०वी० फीडर लाईन के खम्भे को दिनांक 15.1.2024 को बदलने का आश्वासन विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारी द्वारा दिया गया। भूडबराल बम्बे की पटरी के पानी की निकासी हेतु स्लोब के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा एनएचएआई के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 16.1.2024 को पुनः भौतिक सर्वे की कार्यवाही कर समस्या निस्तारण करायें।

IMG 20240112 193208

अध्यक्ष, मेरठ वीवर्स एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया कि जिस प्रकार शहर के अन्य चौराहे विभिन्न उत्पादो से चिन्हित कर सुसज्जित किये गये हैं इसी प्रकार टेक्सट्राईल्स से संबंधित सुसज्जित किये जाने हेतु हापुड रोड स्थित पुराने कमेले के चौराहे को चिन्हित कर दिया जाये, ताकि उसका सौन्दीकरण होकर बुनकरों की पहचान बन सके।

IMG 20240112 193247 1

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, एस०पी० सिटी , सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम, अधि०अभियंता वि०वि०खण्ड-4, अधि०अभियंता वि०वि०खण्ड-2, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, ए० आर०टी०आ० अधि०अभियंता एनसीआरटीसी, अधिशमन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, सहायक अभियंता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहायक अभियंता, मेरठ सहायक अभियंता, पी०डब्लू०डी०, एस०ई०-एनएचएआई गाजियाबाद आदि एवं औद्योगिक संगठनों से श्री सुमनेश अग्रवाल, श्री गौरव गुप्ता अध्यक्ष आईआईए, श्री तनुज गुप्ता सचिव, आईआईए, श्री रविन्द्र ऐलन, मिडफो, श्री राजकुमार बंसल, सरस्वती इण्ड० एरिया, श्री पंकज गुप्ता, लघु उद्योग भारती, श्री डी०के० शर्मा, बागपत रोड एसोसिएशन, श्री कमल ठाकुर, श्री विजय आनन्द, ज्वैलरी एसासिएशन, श्री महेन्द्र धानक अध्यक्ष उ०प्र० बैण्ड श्रृंगार मेरठ, श्री बुन्दू अंसारी, अध्यक्ष वीवर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, मेरठ, श्री फरमानुददीन, अध्यक्ष कैंची कलस्टर श्री संचित गोयल, लघु उद्योग भारती व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular