Homeशहर और राज्यमेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना फलावदा पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रवेश की...

मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना फलावदा पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रवेश की चल अचल संपत्ति कुर्क

थाना फलावदा पुलिस द्वारा अभियुक्त परवेज की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क

आपको बतादे IMG 20220220 WA0480कि थाना फलावदा क्षेत्र के ग्राम सनौता के निवासी परवेज पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ के विरूद्ध थाना फलावदा पर कुल 28 आपराधिक अभियोग जैसे मारपीट जान से मारने का प्रयास व बल्बा व लूटपाट व अवैध असलहा रखने तथा धोखाधडी के दर्ज है तथा अभियुक्त सुएब उर्फ बब्लू के विरूद्ध कुल 13 आपराधिक अभियोग जैसे मारपीट, जान से मारने का प्रयास व लूटपाट व अवैध असलहा तथा धोखाधडी के दर्ज है । अभियुक्त राशिद उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर 04 आपराधिक अभियोग दर्ज है । इसके साथ ही अभियुक्त परवेज उपरोक्त के विरूद्ध प्रान्त राजस्थान में वर्ष 2021 में कपडे के ट्रक के साथ लूट की घटना कारित की गयी जिसके उपरान्त अभियुक्त परेवज उपरोक्त के विरूद्ध थाना प्रागपुरा जनपद जयपुर ग्रामीण में मु0अ0स0 505/2021 धारा 407 भादवि दर्ज है, जिसमें अभियुक्त परवेज उपरोक्त वाछिंत चल रहा है । इसके साथ ही प्रांत महाराष्ट्र में भी धोखाधड़ी के अपराध कारित किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 121/14 धारा 407/411/37 भादवि थाना तनोजा पुलिस ठाड़ा मुम्बई तथा मु0अ0स0 290/2014 धारा 407/413/120वी भादवि एपीएमसी पुलिस ठाड़ा मुम्बई तथा मु0अ0स0 044/2016 धारा 407/411/34 भादवि थाना एपीएमसी पुलिस ठाड़ा मुम्बई तथा 70/16 धारा 407/34 भादवि0 थाना तनोजा पुलिस ठाड़ा मुम्बई दर्ज है, जिसमें अभियुक्त परेवज उपरोक्त वाछिंत है । उसके उपरान्त संज्ञान में आया कि अभियुक्त परेवज उपरोक्त अपने स्थानीय गिरोह के साथियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से अपराध कारित करता है ।
अभियुक्त परवेज व उसके सहसाथी सुएब उर्फ बब्लू पुत्र गण इरशाद व राशिद पुत्र अख्तर उर्फ अक्के निवासीगण ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ, के विरूद्ध थाना फलावदा पर मु0अ0स0 122/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त 1.परवेज पुत्र इरशाद 2. शुऐब उर्फ बब्लू पुत्र इरशाद 3. राशिद पुत्र अख्तर उर्फ अक्के नि0गण ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना थाना प्रभारी बहसूमा जनपद मेरठ के द्वारा की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में वांछित अभियुक्त सुएब उर्फ बब्लू उपरोक्त को थाना फलावदा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा वांछित अभियुक्त परवेज पुत्र इरशाद के द्वारा थाना फलावदा पर पंजीकृत मु0अ0स0 340/2017 में मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । मु0अस0 122/2021 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट मे विवेचक थाना प्रभारी बहसूमा के द्वारा अभियुक्त परवेज उपरोक्त का पीसीआर रिमांड लिया गया । पीसीआर रिमांड में पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त परवेज व सुएब के द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिए किये गये अपराध कारित कर अवैध रूप से चल अचल सम्पत्ति अर्जित की हुयी है ।
अभियुक्त परवेज व शुएब के द्वारा अपराध कर अर्जित चल-अचल सम्पत्ति की समीक्षा कर अभियुक्त परवेज व शुएब उर्फ बब्लू उपरोक्त के द्वारा गिरोह बनाकर अपराध कर अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम -1986 के अन्तर्गत कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 122/2021 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट के विवेचक थाना प्रभारी बहसूमा के द्वारा मा0 जिला मजिस्ट्रेट मेरठ को आख्या तैयार कर प्रेषित की गयी । अभियुक्त परवेज, सुएब उर्फ बब्लू , राशिद उपरोक्त मु0अ0स0 122/2021 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट में वर्तमान में जेल में निरूद्ध है । थाना प्रभारी बहसूमा के द्वारा धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम -1986 के अन्तर्गत प्रेषित आख्या पर मा0 जिला मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा अभियुक्तगण परवेज व सुएब उर्फ बब्लू के द्वारा अपराध कारित कर अर्जित चल –अचल सम्पत्ति को विचारण करने के उपरान्त वाद संख्या 020211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम -1986 सरकार बनाम परवेज पुत्र इरशाद थाना फलावदा (मेरठ) में पारित आदेश पत्रांक संख्या 2274(1)/रीडर/जि0म0/2021 दिनांक 02.02.2022 के द्वारा अभियुक्त परवेज व परिजनों की कुल 15 चल-अचल सम्पत्ति जिसमें ग्राम सनौता में एक आवासीय मकान एक मंजिला क्षेत्रफल 100.11 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 11,17,500/- रूपये व एक चार मंजिला मकान क्षेत्रफल 358,00 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 37,98,900/- रूपये व 01 बैठक क्षेत्रफल 72.68 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 9,12,500/- रूपये तथा अभियुक्त परवेज व शुएब उर्फ बब्ल के पिता इरशाद पुत्र नसीरूद्दीन के नाम गंगानगर में निर्मित एक आवासीय मकान दो मंजिला मकान 227.41 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 28,38,754/- वर्ग मीटर तथा अभियुक्त परवेज उपरोक्त की एक कार हुण्डई क्रेटा न0 यू0पी0 15 डी-एन- 4335 अनुमानित कीमत 16,70,017/- व एक कार टोयोटा फार्च्यूनर न0 यू0पी0 15 BH 4243 अनुमानित कीमत 24,65000/- रूपये व एक आयसर कैंटर न0 यू0पी0 15 BT 4689 अनुमानित कीमत 12,70000/- रूपये अभियुक्त सुएब उर्फ बब्लू उपरोक्त की एक मो0सा0 यामाहा फजर न0 यू0पी0 15AN 4737 अनुमानित कीमत 77,200/- रूपये व एक होण्डा एक्टिवा अनुमानित कीमत 51,500/- रूपये को कुर्क किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं ।
मा0 जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 20.02.2022 को कुर्क की गयी सम्पत्ति *एक आवासीय मकान एक मंजिला क्षेत्रफल 100.11 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 11,17,500/- रूपये व एक चार मंजिला मकान क्षेत्रफल 358,00 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 37,98,900/- रूपये व 01 बैठक क्षेत्रफल 72.68 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 9,12,500/- रूपये* को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मवाना जनपद मेरठ के द्वारा कुर्क की गयी सम्पत्ति उपरोक्त मकानों को सील कर लाउड हैलर से मुनादी की गयी । इस कार्यवाही के दौरान मौके पर श्रीमान उदय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी मवाना जनपद मेरठ मय फोर्स व थाना प्रभारी फलावदा मय फोर्स व थाना प्रभारी बहसूमा मय फोर्स मौजूद रहे ।

*कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरणः-*
1. एक आवासीय मकान एक मंजिला क्षेत्रफल 100.11 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 11,17,500/- रूपये स्थित ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
2. एक चार मंजिला मकान क्षेत्रफल 358,00 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 37,98,900/- रूपये स्थित ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
3. 01 बैठक क्षेत्रफल 72.68 वर्ग मीटर अनुमानित कीमत 9,12,500/- रूपये स्थित ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ ।

*कुर्की की कार्यवाही के दौरान उपस्थित पुलिस बलः-*
1. श्रीमान उदय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ मय पुलिस बल ।
2. श्री वरूण कुमार शर्मा थाना प्रभारी फलावदा जनपद मेरठ मय फोर्स ।
3. श्री रामअवतार सिंह थाना प्रभारी बहसूमा जनपद मेरठ मय फोर्स ।

*आपराधिक इतिहास परवेज उर्फ हाजी परवेज पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ*
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद परिणाम/वर्तमान स्थिति
1 अ0स0 129/96 452/323 भादवि0 फलावदा मेरठ सीएस 94/28.11.1996
2 अ0स0 29/01 धारा 25A ACT फलावदा मेरठ सीएस 26/16.03.2001
3 अ0स0 88/2002 धारा ¾ उ0प्र0 गुण्डा अधि0 फलावदा मेऱठ चालानी रिपोर्ट 27.05.2002
4 अ0स0 1396/06 धारा 498ख/489बी/420 भादवि0 फलावदा मेरठ
5 अ0स0 129/2007 धारा ¾ उ0प्र0 गुण्डा अधि0 फलावदा मेऱठ चालानी रिपोर्ट 15.06.2007
6 1433/2008 420/272/273 भादवि नई मण्डी मु0नगर मु0नगर आरोप पत्र 217/19.08.08
7 1434/2008 25 आर्म्स एक्ट नई मण्डी मु0नगर मु0नगर आरोप पत्र 218/19.08.08
8 अ0स0 66/08 धारा147,148,149,307,323,506 भादवि फलावदा मेरठ एफआर 71/25.06.2008
9 अ0स0 148/2008 110 जी सीआरपीसी फलावदा मेरठ चालानी रिपोर्ट 30.03.08
10 अ0स0 195/08 3/4 यू0पी0 गुण्डा अधि0 फलावदा मेरठ चालानी रिपोर्ट 11.05.2008
11 अ0स0 367/08 धारा 323,324,504,506 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 128ए/21.01.2009
12 अ0स0 122/09 3/4 गुण्डा अधि0 फलावदा मेरठ चालानी रिपोर्ट 01.04.2009
13 अ0स0 150/09 धारा452,323,324,504,506,307 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 91/07.08.2009
14 अ0स0 165/09 41/102 द0प्र0स0 व 411/414/413 भादवि0 फलावदा मेरठ सीएस न0 72ए दि0- 20.07.09
15 अ0स0 214/09 379 भादवि0 मवाना मेरठ सीएस नं0 183/22.08.09
16 अ0स0 232/09 379 भादवि0 मवाना मेऱठ सीएस नं0 145/18.07.09
17 अ0स0 116/11 110 जी सीआरपीसी फलावदा मेरठ चालानी रिपोर्ट 11.06.11
18 अ0स0 202/13 धारा 411,414 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 11/17.02.2014
19 अ0स0 121/14 धारा 407/411/37 भादवि0 तनोजा पोलिस ठाडा मुम्बई
20 अ0स0 290/14 407/413/120बी भादवि0 एपीएमसी पोलिस ठाड़ा मुम्बई
21 अ0स0 47/14 110 जी सीआरपीसी फलावदा मेरठ चालानी रिपोर्ट 15.03.14
22 अ0स0 153/14 धारा323,504,506 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 101/16.11.14
23 अ0स0 157/14 धारा323,427,504,506 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 79/07.10.14
24 अ0स0 67/15 धारा452,147,148,307,504 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 58/9.09.2015
25 अ0स044/16 धारा 407/411/34 भादवि0 एपीएमसी पोलिस ठाड़ा मुम्बई
26 अ0स0 70/16 407/34 भादवि0 तनोजा पोलिस ठाडा मुम्बई
27 अ0स0 47/16 धारा147,148,149,307,323,325,326,392 भादवि फलावदा मेरठ एफआर 35/6.06.2016
28 अ0स0 15/17 धारा 25 A ACT फलावदा मेरठ सीएस 51/17.03.17
29 अ0स0 124/17 धारा307,323,452,504,506 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 111/23.08.17
30 अ0स0 340/17 452/147/149/325/323/506/427 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट फलावदा मेरठ सीएस 01/06.04.18
31 अ0स0 341/17 3/4 यू0पी0 गुण्डा अधि0 फलावदा मेरठ चालानी रिपोर्ट
32 अ0स0 110/18 धारा 307 भादवि फलावदा मेरठ सीएस 251ए/25.11.18
33 अ0स0 111/18 धारा 25 A ACT फलावदा मेरठ सीएस 115/23.06.19
34 अ0सं0-120/19 174-A भादवि फलावदा मेरठ सीएस 189/08.11.19
35 अ0स0 505/2021 407 भादवि0 प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण राज0 विवेचनाधीन
36 अ0स0 56/21 384/406/506/323 भादवि0 फलावदा मेरठ विवेचनाधीन
37 अ0स0 122/21 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट फलावदा मेरठ विवेचनाधीन

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुएब उर्फ बब्लू पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठः-*
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना परिणाम
1 147/08 110जी सीआरपीसी फलावदा चालानी रिपोर्ट
2 153/14 147/148/149/307/323/504/506 भादवि0 फलावदा सीएस 101/16.11.14
3 157/14 504/506/323/427 भादवि0 फलावदा सीएस 79/07.10.14
4 67/15 147/148/452/307/504 भादवि0 फलावदा सीएस 58/9.09.2015
5 02/17 ¾ उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम फलावदा चालानी रिपोर्ट 01.01.17
6 16/17 25ए . आर्म्स एक्ट फलावदा सीएस न0 52/17 दि0 17.03.17
7 124/17 323/504/506/307/452 भादवि0 फलावदा सीएस 111/23.08.17
8 340/17 452/147/149/325/323/506/427 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट फलावदा सीएस 01/06.04.18
9 110/18 307 भादवि0 फलावदा सीएस 251ए/25.11.18
10 111/18 3/25 आर्म्स एक्ट फलावदा सीएस 115/23.06.19
11 56/21 384/406/506/323 भादवि0 फलावदा आरोप पत्र 110 दि0 28.12.21
12 122/21 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट फलावदा विवेचनाधीन
13 22/22 386/506 भादवि0 फलावदा आरोप पत्र सं0 12/22 दि011.2.22
*आपराधिक इतिहास –राशिद पुत्र अख्तर उर्फ अक्के निवासी ग्राम सनौता थाना फलावदा जनपद मेरठ*
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना परिणाम
1 367/08 धारा 323,324,504,506 भादवि फलावदा सीएस 128ए/21.01.2009
2 45/14 110 जी सीआरपीसी फलावदा चालानी रिपोर्ट
3 47/16 147/148/149/307/323/325/326/392 भादवि0 फलावदा एफआर 35/6.06.2016
4 124/17 323/504/506/307/452 भादवि0 फलावदा सीएस 111/23.08.17

*मीड़िया सेल मेरठ*

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular