Homeशहर और राज्यमतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता जागरूकता अभियान

आज मेरठ मंडल के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मैं कलाकार रूपेश सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से मास्टर आफ फाइन आर्ट का छात्र और एक रेत कलाकार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के उपल़क्ष्य में पूरे उत्तर प्रदेश में सत प्रतिशत मतदान की क्रांति लाने के लिए रेत पर जीवंत कलाकृतियों से पूरे मेरठ मंडल के लोगों को जागरूकता फैलाने के क्रम मे श्री सुरेंद्र सिंह आयुक्त मेरठ मंडल के निर्देशन में किया गया जिसे देखकर मेरठ मंडल के सभी युवा खिलाड़ी वर्ग तथा दिव्यांग वर्ग व मेरठ मंडल के कैलाश प्रकाश स्टेडियम परिसर में आए हुए सभी जागरूक मतदाता एवं मेरठ के सभी सम्मानित साथी गण के बीच मुझे रेत कलाकार को जिलाधिकारी श्री के० बालाजी द्वारा मतदाता जागरूकता लोगो संबंधित पटके से नवाजे जाने का हर्ष की अनुभूति हुई तथा मेरठ जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक चौधरी ,संयुक्त निदेशक
श्री ओंकार शुक्ल जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरजेश कुमार चौधरी व जिले के सह नोडल अधिकारी डॉ० मेघराज सिंह ने सहभागिता किया आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में मुझ कलाकार को सम्मान प्राप्त हुआ इसके लिए मैं श्री सुरेंद्र सिंह मंडल आयुक्त मेरठ व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, खेल अधिकारी तथा आए हुए सभी गणमान्य का मैं साधुवाद करता हूं इस बोलती हुई जीवंत रेत कलाकृति का यह संदेश है क्रमानुसार पांच आकृतियों की श्रृंखला चित्रण किया गया है जिसमें एक पूरे उत्तर प्रदेश के नक्शे के बीचो बीच इ जी आई का लोगो तथा मतदान करता हुआ उंगली के निशान वाली हाथ तथा ठीक अगले क्रम में पूरा ई वी एम मशीन सेट का विशेष चित्रण बटन दबाते हुए उंगलियों से पूरे हाथ के निशान रेत पर उकेरा गया है ठीक उसके अगला क्रम तीसरे श्रृंखला में चुकी यह कलाकृति कैलाश प्रकाश स्टेडियम के ग्राउंड में बनी हुई है इसलिए खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों की भी आकृति उकेरी गई है जिसमें सौरभ चौधरी गन शूटिंग मेडलिस्ट का भी चित्रण किया गया है उसके साथ साथ ही दो और खिलाड़ी हॉकी और फुटबॉल के खिलाड़ी का भी रेखांकन किया गया है ठीक उसके तीसरे क्रम में एक दिव्यांग बंधु का भी जीवंत चित्रण किया गया है और यह कलाकृति यह मैसेज दे रही है कि अगर एक दिव्यांग जो चलने में फिरने में असमर्थ रहते हुए भी अपने मतदान की महत्व को समझता है और मतदान करने जाता है इसलिए आप सभी को भी मतदान करना बहुत ही महत्वपूर्ण समझना चाहिए और करना चाहिए ठीक उसके अगले चौथे क्रम में किसी व्यक्ति विशेष के चित्र बनाकर और प्रोटोकॉल गाइडलाइंस को पालन करने का भी संदेश दिया गया है जिस के बाएं तरफ मास लिए हुए हाथ और दूसरी तरफ बटन दबाते हुए हाथ यानी कि मास्क भी जरूरी है मतदान भी जरूरी है तो यह कुल 5 आकृतियों का विशेष चित्रण कर मेरठ मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को जागरूक करने का संदेश दिया गया है

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular