Homeशहर और राज्यदेशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति...

देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी

विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वधान में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

आपको बतादे की विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वसमाज को समर्पित एक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स निकट दिल्ली रोडवेज बस स्टैंड के सामने किया गया इस कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर देशभक्ति गीतों पर बच्चों और बड़ो ने प्रस्तुति दी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में सुप्रसिद्ध सिंगर हरजीत दीवाना एवं वरिष्ठ समाज सेविका ईरम फरीदी व टीवी आर्टिस्ट ललित मनचंदा एवं मॉडल आर्टिस्ट के रूप में चारु चौधरी फिल्म आर्टिस्ट अंजली एवं तरुण पाल शामिल रहे

सिंगर के रूप में सागर हिंदुस्तानी, संजय माथुर, रूप राम रूप, मास्टर अब्दुल्ला ईशरत एवं शाहिद सैफी, आलिया अब्बासी, ने एक से एक बढ़कर देश भक्ति गीत सुनाए गीत सुनकर आए सभी अतिथि झूम उठे इसी के साथ देशभक्ति डांस ग्रुप में बिसरूत डांस स्कूल गंगानगर जिसके कोरियोग्राफर बिसरत शर्मा है इनकी प्रस्तुति देखकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ग्रुप डांस मे मेरठ डांस ग्रुप नीरज डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में हाजी इरफान मलिक, रोबिन नाथ उर्फ गोलू, भाई जगदीश सिंह तेवतिया, डॉक्टर संदीप गर्ग न्यूट्रिमा, हॉस्पिटल मातृ शक्ति के रूप में भारतीय खिलाड़ी अलका तोमर, एवं मीनाक्षी शर्मा, मुरादनगर अलका चौधरी, मोदीनगर श्रीमती अंशु गुप्ता, श्रीमती ज्योत्सना महेश्वरी, आकांक्षा गौतम, एकता ठाकुर, उर्मिला रावत, आदि मौजूद रही इस अवसर पर संस्थान निर्देशक ने बताया कि हमारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का उद्देश्य आपस में शांति सौहार्द एवं भाईचारा रहे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम आपस में है भाई भाई यही उद्देश्य है हमाराPicsart 22 02 20 23 48 38 435

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular