Homeशहर और राज्यअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के टीपी नगर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को...

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के टीपी नगर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा IMG 20220607 WA0438IMG 20220607 WA0436

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के टीपी नगर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

7 जून 2022 को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में टीपी नगर के व्यापारियों ने जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन सौंपा और बताया की मेरठ के अंदर कुछ लोग नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करे हुए हैं आपको बतादे की ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर प्लॉट नंबर बी 425 पर शैखों पेट्रोल पंप आवंटीत है
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी गई सूचना के अनुसार भूखंड संख्या B.425 ट्रांसपोर्ट नगर के तीनों दिशाओं की सड़कों की चौड़ाई ले आउट के अनुसार भौतिक रूप से सामने 45 मीटर और बाई और 12 मीटर व 18 मीटर है
आरोप है की पेट्रोल पंप स्वामी ने अवैध पार्क बना बैरिकेडिंग लगाकर व गमले रखकर अवैध कब्जा कर रखा है जिससे सड़क की चौड़ाई पांच मीटर रह गई है मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है और कई बार यहां दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं अक्सर आए दिन यहां पर विवाद भी होता रहता है जिसके चलते व्यापारियों ने गुहार लगाते हुए कहा की मामले को संज्ञान में लेकर नगर निगम भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ,मेरठ ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कीर्ति भूषण शर्मा, गजेंद्र बैंसला, वरुण छुनेजा ,राहुल शर्मा ,मनीष सहगल ,दीपांकर शर्मा, हर्ष बंसल, पुनीत बंसल ,शैलभ गर्ग, विदित राणा ,इमरान तोमर, मोहम्मद नदीम, नवाब सैफी, मोहम्मद आशिफ, प्रभात गुप्ता, अनुराग कौशिक ,मोहम्मद इकराम ,मुद्दीन ,श्रीकांत सिंगल, त्रिलोक सिंह, नरेंद्र सिटी, नवनीत गुप्ता ,आकाश गुप्ता ,मनीष अग्रवाल ,नरेश कपूर , मोहम्मद अंसार ,इरशाद Saifi, मयंक अग्रवाल, दीपांकर शर्मा ,इमरान तोमर ,आदि लोग मौजूद रहे

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular