मेडा उपाध्यक्ष की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ाई जा रही है। खुलकर धज्जियां।
Zero tolerance policy of Maida Vice President is being flouted. Shredded openly.
मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन डी 4 क्षेत्र के गंगानगर C-4/4 के भूखण्ड पर नियमों को ताक पर रखकर एक अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसमें प्राधिकरण द्वारा सील की कार्रवाई की गई थी।
जिसके चलते अवैध निर्माणकर्ता स्वामी ने बिना किसी डर के सील को तोड़कर लेंटर डाल दिया है। और जोन डी 4 के अवर अभियंता एवं प्रवर्तन जोनल अधिकारी अर्पित यादव मोन क्यो बैठे हुए है। ( सबसे बड़ा सवाल ) मेडा के उपाध्यक्ष की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ाई जा रही है। धज्जियां, क्या जोनल अधिकारी को यह अवैध निर्माण दिखाई नहीं दे रहा।
आखिरकार इस अवैध कमर्शियल निर्माण पर किसकी शह पर लेंटर डाल दिया गया है। सूत्रों की माने तो लाखों की मोटी रकम देकर यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है।