Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeदेशधर्म परिवर्तन के दबाव की वजह से फांसी लगाकर की यूवक ने...

धर्म परिवर्तन के दबाव की वजह से फांसी लगाकर की यूवक ने आत्महत्या, परिजनों का आरोप।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

धर्म परिवर्तन के दबाव की वजह से फांसी लगाकर की यूवक ने आत्महत्या, परिजनों का आरोप।

IMG 20230129 WA0823

Youth committed suicide by hanging due to the pressure of religious conversion, family alleges.

IMG 20230129 211202

जनपद मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी निवासी दुष्यंत (25) पुत्र संजीव चौधरी डीजे का काम करता था। बताया गया कि करीब 3 साल पहले दुष्यंत ने घरवालों के खिलाफ जाकर फरहा नाम की युवती से शादी की थी। और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है।

IMG 20230129 211031

 

परिजनों के अनुसार दुष्यंत लव मैरिज के बाद किराए पर रूम लेकर लड़की के साथ रहता था, हालांकि कुछ समय से दोनों अपने-अपने घर रह रहे थे। दुष्यंत अपनी पत्नी को घर लाना चाह रहा था, लेकिन उसके परिजनों की शर्त थी कि दुष्यंत पहले अपना धर्म परिवर्तन करें, इसके बाद ही वह लड़की को उसके साथ भेजेंगे।

IMG 20230129 211009

परिजनों का आरोप है कि इसी दबाव में दुष्यंत ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

IMG 20230129 211043

इसी दौरान थाने पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के सचिन सिरोही और नौचंदी थाना SHO से मिले और सख्त कार्यवाही करने की बात कहीं।

राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता नजर आया यूवक, वीडियो वायरल पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular