योगी सरकार: आगामी कावड़ यात्रा मार्ग में एक से बढ़कर एक सुविधाएं व सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किये जाये।
Yogi Government: More than one facilities and security arrangements should be made in the upcoming Kavad Yatra route.
उत्तर प्रदेश: मेरठ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी कांवड यात्रा की तैयारियो के संबंध में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा एवं जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है, जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है। संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागो के अनुसार बताये गये कार्यों को गंभीरता से लेते हुये प्लॉन तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कांवड यात्रा पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रहेगी इस हेतु संबंधित अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समस्त कांवड यात्रा मार्गो को तत्काल संबंधित विभाग गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करे। साथ ही स्वच्छ पेयजल, घाटो का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय, गोताखोरो की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर ताल, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं समग्र रूप से कार्यवाही करते हुये तुरंत सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि मुख्य एवं संवेदनशील स्थानो का चिन्हांकन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित किये जाये।
एमडीए, नगर निगम, आवास विकास, एसीएम, एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर रोड, लाईट इत्यादि व्यवस्थाओ को समग्र रूप से देखे। कांवड मार्ग पर कही भी ब्लैक स्पोट न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। निर्देशित किया गया कि हैल्थ कैम्पो का स्थान चिन्हांकन कर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कांवड मार्ग वाले हैल्थ वेलनेस सेंटर एवं अस्पताल की सूची तैयार करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा में भीड वाले स्थानो पर अप्रिय घटना की स्थिति के लिए मोबाइल बाईक एम्बुलेंस लगाया जाना सुनिश्चित करें।
निर्देशित किया गया कि संबंधित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मार्गों पर पूर्व के वर्षों में लगाये गये शिविर का अवलोकन करते हुये संबधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट शर्तों के अधीन शिविर लगाये जाने हेतु अनुमति प्रदान करेंगे। रोउ पर कंस्ट्रक्शन, निर्माण आदि की वजह से शिविर के स्थान में परिवर्तन किया जाना या इससे इतर अन्य स्थिति में एडीएम द्वारा स्वीकृति वाले स्थान पर ही शिविर लगाया जायेगा। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी बैठक कर शिविर संचालको को नियमो से अवगत कराये तथा यह भी सुनिश्चित करें कि जो भी पंडाल, शिविर भंडारे हेतु लगाये जाते है बतायी गयी शर्तो के अनुसार ही अनुमति प्रदान करें अन्यथा की स्थिति में स्वयं शिविर संचालक जिम्मेदार होंगे। उन्होने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी पंडाल सडक के बिल्कुल पास में नहीं लगाये जाये।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि सभी संबंधित विभाग विभागवार नोडल नामित कर लें तथा संबंधित सीओ, एसडीएम रूटो का ठीक प्रकार से भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। कांवड यात्रा वाले मार्गों पर पडने वाले होटल, ढाबो के स्वामियों से वार्ता करते हुये खाने की रेट लिस्ट प्रत्येक ढाबे पर निर्धारित स्थान पर लगाने हेतु कार्यवाही समय से कर ली जाये। उन्होने कहा कि सभी मार्गो को सुगम बनाये जाने हेतु सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किये जायेंगे।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, उप जिलाधिकारी सरधना जागृति अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएफओ, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।