vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
पति को नपुंसक बोलने पर, पत्नी को दिया तीन तलाक, पान में खिलाया जहर।
Wife was given triple talaq for calling husband impotent, fed poison in paan.
जनपद meerut में कोतवाली निवासी महिला के husband को नपुंसक कहने पर आरोपी ने तीन तलाक दे दिया और पान में जहर मिलाकर खिला दिया का मामला सामने आया है।
Meerut में कोतवाली निवासी महिला के पति को नपुंसक कहने पर आरोपी ने 3 तलाक दे दिया और पान में जहर मिलाकर खिला दिया। महिला ने आरोप लगाया कि जब उसे परिजनों और बिरादरी में इस बात का खुलासा करने की धमकी दी तो उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में Husband समेत 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सांकेतिक चित्र
कोतवाली निवासी महिला ने बताया कि 21 मार्च 2022 को हमारी शादी हापुड़ रोड पर करीम नगर में हुई थी। महिला ने बताया कि निकाह के बाद पता चला कि पति नपुंसक है। और उसका इलाज कराया जा रहा है। इस दौरान ससुराल पक्ष लगातार बड़ी रकम लाने का दबाव बनाने लगे और कहा कि पति का कहीं बाहर उपचार कराया जाएगा। इसके लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई।
सांकेतिक चित्र