vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
जोन डी 4 में चल रहे अवैध निर्माणों को क्यों नहीं रोक रहा मेरठ विकास प्राधिकरण।
Why Meerut Development Authority is not stopping illegal constructions going on in Zone D4.
मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन डी 4 क्षेत्र के मवाना रोड ट्रांसलम स्कूल Translam school में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में बनाई जा रही अवैध मार्किट जिसमे दर्जन भर से उप्पर दुकानें की जा रही है। तैयार, जिसके चलते जोन डी के जोनल अधिकारी के आधीन कार्य करने वाले डी फोर के अवर अभियंता मनोज सिसोदिया द्वारा नही रोके जा रहे है अवैध निर्माण, ऐसे ही गंगा नगर में चल रहे अनगिनत अवैध निर्माण कार्य को भी नही रोका जा रहा है। शमन शुल्क के रुप में आने वाले राजस्व की लगातार हो रही हानी को कैसे रोका जाएगा।
बतादे की योगी सरकार को IGRS के माध्यम से अवगत भी कराया जा रहा है। परंतु एमडीए जेई द्वारा गलत आंख्य बनाकर प्रेषित की जा रही है। जबकि एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा था कि अवैध निर्माणों पर ससमय कार्रवाई की जाएगी एवं अवैध कालोनी को ध्वस्त किया जाएगा, लेकिन एसा होता नही दिखाई दे रहा है।
आखीरकार जोन डी 4 में चल रहे अवैध निर्माणों को क्यों नहीं रोक पा रहा मेरठ विकास प्राधिकरण। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी अवैध निर्माणों को रोकने फेल दिखाई दे रहा एमडीए MDA