vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
धन्ना सेठों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने से MDA पीछे क्यों।
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे के सख्त आदेश के बाद भी नहीं थम रहे अवैध निर्माण।
आपको बतादे की प्रवर्तन खंड जोन ए,2 क्षेत्र के शारदा रोड स्थित पुष्पांजलि क्रियेशंस शोरूम के अंदर बिना मानचित्र स्वीकृत के व्यवसायिक अवैध निर्माणकार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
परंतु प्राधिकरण की तरफ से अब तक इस अवैध निर्माण किसी प्रकार की भी सख्त कार्यवाही नहीं की गई है। बताया गया है। की एमडीए से गेटिंग सेटिंग के चलते लेंटर भी डाल दिया गया है। और चुप्पी साधे हुए बैठे नजर आ रहे हैं।