Homeशहर और राज्य#MeerutPolice द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हजार रूपये का ईनामी शातिर...

#MeerutPolice द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हजार रूपये का ईनामी शातिर बदमाश घायल/गिरफ्तार।

#MeerutPolice द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हजार रूपये का ईनामी शातिर बदमाश घायल/गिरफ्तार।

IMG 20230526 034901Vicious miscreant carrying Rs 25,000 reward injured/arrested during police encounter by MeerutPolice.

आपकों बतादे की जनपद मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व चल रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सरधना के नेतृत्व में थाना सरधना पुलिस द्वारा नहर के किनारे जंगल ग्राम मडियाई पर गश्त/चैकिंग की जा रही थी, गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर गौ-तस्कर गौकशी करने के लिए अपने साथियों के साथ जा रहा हैं।

IMG 20230526 034802

सूचना पर तत्काल थाना सरधना पुलिस द्वारा चैकिंग करायी गयी, चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाईकिल सवार 01 अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिससे अभियुक्त पैर में गोली लगने के से घायल हुआ है।

IMG 20230526 034901 1

घायल अभियुक्त के अन्य दो साथी मौके से फरार हो गये है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में कॉम्बिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त ने अपना नाम आजाद पुत्र नवाब निवासी खिर्वा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ बताया है। घायल अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर है। घायल अभियुक्त थाना सरधना के मु0अ0स0 751/22 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम, 5/11 पशु क्रुरता अधिनियम व 307 भादवि एवं मु0अ0स0 35/22 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त उक्त अभियोगों में 25000/-हजार रूपये का ईनामी अपराधी है। घायल को चिकित्सा हेतु सीएचसी सरधना भर्ती कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, एक तमन्चा-315 बोर मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस एवं गौकशी करने के उपकरण बरामद किये गये है। अभियुक्त के विरूद्व थाना सरधना पर विधिक कार्यवाही की गयी है।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular