वर्धमान के छात्र छात्राओं ने कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया जनपद में प्रथम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन बीके कबड्डी अकैडमी जनपद मेरठ में दिनांक 28 जून से 30 जून के मध्य किया गया जिसमें सभी विद्यालय के लगभग 850 बच्चों ने भाग लिया इस चैंपियनशिप में वर्धमान अकैडमी रेलवे रोड के छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहरा कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के आर्यमान सांगवान युग खरे निबंध गुप्ता व शौर्य अग्रवाल ने स्वर्ण पदक
सांची गुप्ता और वंशिका अग्रवाल ने रजत पदक और देवांश शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन व सचिव अतुल कुमार जैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमारी एकेडमी के बच्चों ने उत्तर प्रदेश में इस चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है क्रीड़ा के क्षेत्र में बच्चों के इस योगदान की उन्होंने पूरी पूरी प्रशंसा कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की निरंतर ऐसे ही प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए विद्यालय की गरिमा को बढ़ाते रहना बच्चों की इस उपलब्धि में विद्यालय की फौज पवन वर्मा का विशेष योगदान रहा।