Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसवर्धमान चेरीटेबल क्लीनिक, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

वर्धमान चेरीटेबल क्लीनिक, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

वर्धमान चेरीटेबल क्लीनिक, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।IMG 20221113 180237

Vardhman Charitable Clinic, free medical camp was organized.

IMG 20221113 181201

आज दिनांक 13.11.2022 दिन रविवार को जैन बोर्डिंग हाउस सोसायटी रजि० के अन्तर्गत वर्धमान चेरीटेबल क्लीनिक, रेलवे रोड, मेरठ पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ श्री कमलदत्त शर्मा वरिष्ठ भा.ज.पा.नेता द्वारा फीता काटकर किया गया।

IMG 20221113 181240

शिविर में लगभग 200 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दांतों, आंखों, त्वचा, सामान्य चिकित्सा, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के साथ साथ ई०सी०जी०, बी०पी०, व शुगर की निःशुल्क जांच की गयी।

IMG 20221113 181226

कार्यक्रम की प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती ईला दीपक रही जिनके कुशल निर्देशन में कैम्प का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रशासनिक प्रमुख सचिन जैन ने बताया कि वर्धमान चेरीटेबल द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क कैम्पों का आयोजन जनसामान्य हेतू किया जाता रहेगा । प्रशासनिक विभाग द्वारा सचिव अतुल कुमार जैन सर्राफ व अध्यक्ष अनिल कुमार जैन का आभार व्यक्त किया गया जिनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन में इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20221113 181214

शिविर में डा० जे०पी०अग्रवाल, डा० नेहा, डा० सृष्टि अग्रवाल, डा० दीपक वशिष्ठ, डा० संजय प्रकाश, डा० नुपुर दूबे, डा० परीक्षित कुमार, डा० विजय शंकर पाण्डेय आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय जैन धम्मो, सरवर जैन, राहूल जैन, दीपक जैन, विनय कुमार जैन, जे०डी० जैन व अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular