Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#Policeद्वारा अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत...

#Policeद्वारा अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत लगभग 01 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

#Police द्वारा अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत लगभग 01 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी।Picsart 22 07 19 22 08 49 355

Thana ब्रह्मपुरी पर पंजीकृत मु0अ0स0 111/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट मे नामित अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ जो कि शाकिब उर्फ गद्दू पुत्र कल्लू उर्फ शमशुद्दीन निवासी 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार जिला मेरठ, के गिरोह का सक्रिय सदस्य है । अजरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग के साथियो के साथ मिलकर अपराध करके अवैध रुप से सम्पत्ति एकत्रित की गयी है।

जिसके अनुसार अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू के भाई जान मोहम्मद पुत्र महबूब नि0 सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ, के नाम अवैध रुप से अर्जित सम्पति न0 1- भवन सं0 23 जिसका कुल क्षेत्रफल 32.60 वर्गमीटर दक्षिणी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ । न0 2. अभियुक्त अजुरुद्दीन के भाई ग्यास मोहम्मद पुत्र महबूब नि0 84 सोतीगंज थना सदर बाजार मेरठ, के नाम पर अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति आवासीय भवन म0न0 51/52 पटेल नगर कुल क्षेत्रफल 70 वर्गगज (58.52 वर्गमीटर) कुल अनुमानित कीमत लगभग एक करोड रुपये जोh अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर स्वयः एवमं अपने परिजनो के नाम अर्जित की गयी है।

जिसके सम्बन्ध में सक्षम न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त करने के आदेश पारित किये गये है ।

19 July 2022 को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रह्ममपुरी व क्षेत्राधिकारी कैंट के निर्देशन में अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार Meerut के भाई जान मौहम्मद व ग्यास मौहम्मद की कुल सम्पति अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड रुपये की सम्पत्ति माननीय सक्षम न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे डुगडुगी बजवाकर उक्त सम्पत्ति को जब्त किया गया है।

जब्त की गयी सम्पत्ती का विवरणः-
1. भवन सं0 23 जिसका कुल क्षेत्रफल 32.60 वर्गमीटर दक्षिणी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ ।
2. आवासीय भवन म0न0 51/52 पटेल नगर कुल क्षेत्रफल 70 वर्गगज (58.52 वर्गमीटर) ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular