Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यअवर अभियंता का कहना, अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जानकारी आरटीआई के...

अवर अभियंता का कहना, अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जानकारी आरटीआई के जबाव में देंगे।

विजय भारत न्यूज जो कहूंगा सच कहूंगा।

अवर अभियंता का कहना, अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जानकारी आरटीआई के जबाव में देंगे।IMG 20220901 185026

Under Engineer says, will give information about action on illegal construction in response to RTI.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों का उल्लंघन करता नज़र आ रहा मेरठ विकास प्राधिकरण।

Meerut Development Authority is seen violating strict orders of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.

अवैध निर्माणों पर कार्रवाई ना कर, उन्हे दिया जा रहा है बढ़ावा।

By not taking action on illegal constructions, they are being encouraged.

प्राधिकरण प्रवर्तन खंड के अवर अभियंता का कहना कि सभी अवैध निर्माणों पर हमारी कार्रवाई पूर्ण हैं।

Under Engineer of Authority Enforcement Division says that our action is complete on all illegal constructions.

अवर अभियंता का कहना, अवैध निर्माण पर कार्यवाही के बारे मे पूछना है तो आरटीआई से पूछो जबाव दे देंगे ।

Junior Engineer says, if you want to ask about action on illegal construction, then ask RTI and will answer.

धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं अवैध निर्माण कार्य बदस्तूर जारी।

No action on the ground, illegal construction work continues unabated.

उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जनपद मेरठ के उच्च अधिकारियों को भी किया जा रहा है गुमराह।

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath and high officials of district Meerut are also being misled.

जी हां आपको बता दें कि जनपद मेरठ के मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन सी फोर क्षेत्र के दिल्ली रोड रजवाड़ा मंडप के बराबर गली में ग्रीन बेल्ट एरिया में करीब 1000 हजार वर्ग गज क्षेत्रफल में एक अवैध फैक्ट्री का निर्माणकार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसमें अवर अभियंता का कहना है। कि मैंने इस अवैध निर्माण पर सभी कार्रवाई पूर्ण कर रखी है। आपको बतादे कि इस अवैध फैक्ट्री के निर्माण पर जो भी कार्यवाही की गई है। वह सिर्फ फाइलों में ही की गई है। जबकि धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जब हमारे संवादाता ने जोन सी फोर के अवर अभियंता से इस अवैध फैक्ट्री के निर्माण पर सील की कार्यवाही के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की जो भी कार्यवाही के बारे मे पूछना है। आरटीआई से पूछो जबाव दे देंगे।

Yes, let us tell you that the construction work of an illegal factory is going on indiscriminately in an area of ​​1000 thousand square yards in the green belt area in the street equal to the Delhi Road Rajwada Pavilion of Zone C Four area of ​​Meerut Development Authority of Meerut district. In which the Junior Engineer says. That I have completed all the action on this illegal construction. Let us tell you that whatever action has been taken on the construction of this illegal factory. It is done only in files. While no action has been taken on the ground. When our correspondent asked the Junior Engineer of Zone C Four about the sealing action on the construction of this illegal factory, he said that whatever action is to be asked. Ask RTI and will answer.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular