Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeकरियरअंडर-19 गर्ल्स इंटर स्कूल टूर्नामेंट दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ में 8 सितंबर...

अंडर-19 गर्ल्स इंटर स्कूल टूर्नामेंट दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ में 8 सितंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा। Under-19 Girls Inter School Tournament is being organized on 8th September 2022 at Dewan Public School, Meerut.

vijaybharat.in पर देखिए देश दुनिया की सभी खबरें।

अंडर-19 गर्ल्स इंटर स्कूल टूर्नामेंट दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ में 8 सितंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा।

Under-19 Girls Inter School Tournament is being organized on 8th September 2022 at Dewan Public School, Meerut.IMG 20220907 104432

ग्लोबल सोशल कनेक्ट एवं दीवान पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-19 गर्ल्स इंटर स्कूल टूर्नामेंट दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ में 8 सितंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है, जिसका समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक का रहेगा। टूर्नामेंट में कुल 6 स्कूल भाग लेंगे। भाग लेने वाले स्कूलों के नाम हैं – आर्मी पब्लिक स्कूल, द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, द आर्यन्स, दीवान पब्लिक स्कूल, अशोका अकैडमी एवं डीएवी मंसूरपुर। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि होंगे मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक चौधरी एवं दो बार की जूडो कि कॉमनवेल्थ विजेता बबीता नेगी।

विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर देवेंद्र अरोड़ा निदेशक स्पा इंडिया, अवनीश गेरा उद्योगपति जगदीश मल्होत्रा उपाध्यक्ष दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन, कुशांक चौहान निर्देशक निदेशक ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल शामली समीर चौहान, अध्यक्ष सुभाष पब्लिक स्कूल, मोदीपुरम, मेरठ, अक्षय कुमार सिंह निदेशक स्पोर्ट्स सेंटा, मेरठ एवं एच एम रॉउत मेंटोर दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ इस टूर्नामेंट में एक टीम में 9 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी और टूर्नामेंट का हर एक मैच आधे घंटे का होगा 15:15 मिनट के दो हाफ होंगे जिसमें 5 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।

ग्लोबल सोशल कनेक्ट यह टूर्नामेंट इस उद्देश्य से करा रहा है की इसके माध्यम से बच्चियों में, अभिभावकों में एवं स्कूल मैनेजमेंट में यह जागरूकता फैल सके और सभी मिलकर इस तरीके के टूर्नामेंट कराते रहें जिससे कि हमारे शहर के टैलेंट को आगे बढ़ने का मौका मिल सके ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular