Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#MeerutPolice@द्वारा दो गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।

#MeerutPolice@द्वारा दो गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MeerutPolice@द्वारा दो गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया।IMG 20221011 WA0657

जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 11 अक्टूबर 2022 को दो गुमशुदा बच्चो को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया बतादे की दिनांक 10.10.2022 की रात्रि करीब 23.00 बजे वादिया नयी बस्ती चौहानपुरी निवासी ने अपने बच्चो देव उम्र 09 वर्ष व लडकी राखी उम्र 05 वर्ष के घर से खेलते समय बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया था।

जिस पर थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त दोनो बच्चो की खोजबीन हेतु टीमे गठित कर आस पास के संभावित स्थानो बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानो पर छानबीन व तलाश की गयी । परिणामस्वरूप दोनो बच्चो को टीपीनगर पुलिस द्वारा मौहल्ला चौहानपुरी से सकुशल बरामद कर दोनो बच्चो को परिजनो के सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बच्चो को मां बाप अपने बच्चो को पाकर बहुत खुश हुए तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बच्चो को बरामद करने वाली टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक सन्त शरण सिंह थाना टीपीनगर मेरठ ।
2.उ0नि0 प्रीतम सिंह थाना टीपीनगर मेरठ ।
3. का0 2318 अजय कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।
4. का0 388 गोविन्द कुमार थाना टीपीनगर मेरठ ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular