करोड़ों रुपए की नगदी ले जा रहा ट्रक हुआ रास्ते में खराब, मौके पर पहुंची पुलिस।
Truck carrying cash worth crores broke down on the way, police reached the spot.
535 करोड़ रुपये कैश लेकर जा रहा ट्रक
रास्ते में हो गया खराब जिसे देख आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी, बताया गया है की बुधवार को पुलिस को एक फोन से एसी सूचना मिली जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को बताया गया कि एक ट्रक में 535 करोड़ का कैश है। यह ट्रक रास्ते में खराब हो गया है। इसके लिए सुरक्षा चाहिए सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा मुहैया कराई पुलिस को बताया गया कि यह ट्रक आरबीआई का कैश लेकर जा रहा था।
तमिलनाडु के चेन्नई में 535 करोड़ रुपये की नकदी लेकर जा रहा ट्रक रास्ते में खराब हो गया। इस मामले की सूचना क्रोमपेट पुलिस को बुधवार को मिली तो तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पास जो कॉल आई, उसमें दावा किया गया कि 535 करोड़ रुपये नकद लेकर जा रहा एक वाहन विल्लुपुरम की ओर रास्ते में खराब हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।
मामले की सूचना मिलने के बाद क्रोमपेट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि मौके पर एक ट्रक खड़ा है। इस दौरान पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और वाहन में मौके पर मौजूद लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली, ट्रकों के आसपास पुलिस पहुंची तो लोग भी अपना-अपना अनुमान लगाने लगे, सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।
मौके पर तांबरम के सहायक आयुक्त श्रीनिवासन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्हें बताया गया कि दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कैश लेकर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में एक ट्रक का एक इंजन खराब हो गया। इस बारे में आसपास काफी भीड़ जमा होने लगी