vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में आज ‘युवा महोत्सव
Today ‘Youth Festival’ at Shaheed Mangal Pandey Government Women’s Post Graduate College, Meerut
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में आज दिनाँक 13-01-2023 को ‘युवा महोत्सव ‘के अन्तर्गत द्वितीय दिवस को प्रो. डॉ. स्वर्णलता कदम और डॉ. नीता सक्सेना के संयोजन में ‘स्वरचित कविता प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने देशप्रेम, पर्यावरण, बचपन, नारी, युवा आदि विषयों पर अत्यंत उत्साह के साथ अपने रचना कौशल को प्रदर्शित करते हुए कविता लेखन किया।प्रतियोगिता निर्णायक की भूमिका में डॉ. पारूल मलिक और डॉ. अमर ज्योति रहीं। निर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम स्थान पर वर्णिका, प्रियांशी द्वितीय स्थान पर सबा तृतीय स्थान पर रोशनी और सान्त्वना स्थान कु. खु़शबू ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं के रचना कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। इस अवसर पर डॉ. भारती शर्मा, डॉ. राधा रानी, डॉ. शालिनी वर्मा, डॉ. शबीना परवीन आदि प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रही। प्रो. स्वर्ण लता कदम के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और डॉ. नीता सक्सेना ने सभी का धन्यवाद किया।
#MeerutPolice@दिन निकलते ही मेरठ पुलिस की बदमाश से मुठभेड़।