Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeटेकगैजेट्समुठभेड़ में तीन शातिर गौकश घायल, सर्विलांस टीम एवं थाना पुलिस द्वारा...

मुठभेड़ में तीन शातिर गौकश घायल, सर्विलांस टीम एवं थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचे मय कारतूस, गौकशी के उपकरण बरामद।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

मुठभेड़ में तीन शातिर गौकश घायल, सर्विलांस टीम एवं थाना रोहटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचे मय कारतूस, गौकशी के उपकरण बरामद।Picsart 22 08 20 02 31 53 737

Three vicious cowboys injured in the encounter, arrested by surveillance team and police station Rohta, illegal firearms and cartridges, cow slaughter equipment recovered from the possession.

बतादे की 12अगस्त 2022 को गौवंश के अवशेष मिले थे जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना रोहटा पर मु0अ0सं0-122/2022 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम बनाम अज्ञात मे पंजीकृत किया गया था।

जनपद मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व गौकशों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गये थे।

जिसमे आज दिनांक 19 अगस्त 2022 को मुखबिर ने सूचना दी कि पूठ नहर पटरी के पास सलापुर गांव के जंगल में अजमपुर में गौकशी करने वाले अभियुक्त आज गौकशी करने जा रहे है। उक्त सूचना पर सर्विलांस टीम व थानाप्रभारी रोहटा मय टीम पैदल ही पूठ नहर से जंगल की तरफ चल दिये।

जहां पांच व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये, जिन्होने हमें देखकर शोर मचाया एव पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में तीन अभियक्त गोली लगने से घायल हो गये तथा दो अभियुर्क्त इंख के खेत से होकर फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।

घायल/गिरफ्तार हुए अभियुक्तगतण की पहचान 1-अरबाज पुत्र हाजी इरशाद निवासी श्यामनगर अनार वाली मस्जिद के पास भोपाल की कोठी थाना लिसाडी गेट मेरठ, 2-फरीद पुत्र इमामुद्दीन निवासी गली नं0-2 जाकिर कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ, 3-नौशाद पुत्र मौ0 सईद निवासी वार्ड नं0 6 गली न0 17 थाना नौचन्दी मेरठ के रूप में हुई जिनको प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी सीएचसी रोहटा मे भेजा गया है। मौके से अवैध शस्त्र व गौकशी के उपकरण बरामद हुए है।

उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहटा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम 1.प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिह थाना रोहटा मेरठ ।
2.उ0नि0 बिजेन्द्र सिह थाना रोहटा जनपद मेरठ ।
3.उ0नि0 लोकेश अग्निहोत्री सर्विलान्स टीम मेरठ ।
3.मुख्य आरक्षी 946 शाहनवाज राणा सर्विलान्स टीम मेरठ ।
4.मुख्य आरक्षी 928 ब्रहमजीत सर्विलान्स टीम मेरठ ।
5.मुख्य आरक्षी 1163 नरेन्द्र कुमार सर्विलान्स टीम मेरठ ।
6.आरक्षी 118 आकाश चौधरी सर्विलान्स टीम मेरठ ।
7.आरक्षी 1157 दीपक कुमार सर्विलान्स टीम मेरठ ।
8.आरक्षी 244 कपिल कुमार सर्विलान्स टीम मेरठ ।
9.आरक्षी 2032 मनवीर सिह सर्विलान्स टीम मेरठ ।
10.मुख्य आरक्षी 525 देवपाल गिरि थाना रोहटा मेरठ ।
11.आरक्षी 480 जितेश अत्री थाना रोहटा मेरठ ।
12. आरक्षी 523 प्रताप सिह थाना रोहटा मेरठ ।

vijaybharat.in पर देखिए देश दुनिया की छोटी बड़ी सभी खबरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular