vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
मेडा के जोन A 3 में शमन शुल्क के रुप में आने वाले करोड़ो रुपए के राजस्व की हों रही चोरी।
Theft of crores of rupees revenue coming in the form of mitigation fee in Zone A 3 of Meda.
जहां मेरठ विकास प्राधिकरण एक तरफ अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपाता नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन ए 3 क्षेत्र में जगह-जगह चल रहे अवैध कमर्शियल निर्माणों पर कार्रवाई नहीं कर सैटिंग गैटिंग कर बनवा दिए गए कॉम्प्लेक्स व मार्किट।?
बतादे की मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन ए 3 के जाकिर कॉलोनी चमड़ा पैठ रोड पर असलम नामक व्यक्ति के भूखंड में बेसमेंट सहित तीन मंजिला इमारत के अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा सील लगाई गई थी परंतु भूखंड स्वामी ने प्राधिकरण से सांठ-गांठ कर सील को तोड़ कर अवैध कॉम्प्लेक्स को तैयार कर संचालित कर दिया गया है। वही इस अवैध कांप्लेक्स के बराबर में एक और कांप्लेक्स सैटिंग कर बनवा दिया गया है।
इसके अलावा हापुड़ रोड सीटी हॉस्पिटल के सामने मानचित्र स्वीकृत पेट्रोल पंप पर के बहार 2 अवैध दुकानें बना दी गई है। और मेरठ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सोमेन्द्र सिंह कानो में रुई आखों पर काली पट्टी बांधे हुए बैठे है। और धरातल पर कार्रवाई न कर फाइलों में ही कार्रवाई करते नजर आ रहे है।
इसके अलावा 60 फूटा रोड, 25 फूटा रोड, फतैह उल्लाह पुर रोड पर भी कई बड़े बड़े अवैध निर्माण बड़ी बड़ी अवैध मार्किट तैयार कर संचालित करवा दी गई है। विकास शुल्क एवं शमन शुल्क के रुप में आने वाले करोड़ो रुपए के राजस्व की चोरी मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारीयों द्वारा ही हो रही है। और अधिकारी अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई न कर सिर्फ लीपापोती कर फाइल को पूरी कर बंद करते नजर आ रहे हैं।
और उच्च अधिकारी अपने पटल पर बैठे बैठे ही अवर अभियंता की बात सुनकर फाइल की कार्रवाई को देख कर चुप हो जाते है। जबकि उच्च अधिकारी मौके पर जाकर अवैध निर्माण का निरक्षण नही करते है। लगातार राजस्व की हो रही चोरी को सरकार कैसे रोक पाएगी या ऐसा ही चलता रहेगा।?
सरकार को इन सभी फाइलों को खुलवा कर जांच करवानी चाहिए?