Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यजोन A 3 में शमन शुल्क के रुप में आने वाले करोड़ो...

जोन A 3 में शमन शुल्क के रुप में आने वाले करोड़ो रुपए के राजस्व की हों रही चोरी।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

मेडा के जोन A 3 में शमन शुल्क के रुप में आने वाले करोड़ो रुपए के राजस्व की हों रही चोरी।

IMG 20230504 102023

Theft of crores of rupees revenue coming in the form of mitigation fee in Zone A 3 of Meda.

जहां मेरठ विकास प्राधिकरण एक तरफ अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपाता नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन ए 3 क्षेत्र में जगह-जगह चल रहे अवैध कमर्शियल निर्माणों पर कार्रवाई नहीं कर सैटिंग गैटिंग कर बनवा दिए गए कॉम्प्लेक्स व मार्किट।?

IMG 20230504 102001

बतादे की मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन ए 3 के जाकिर कॉलोनी चमड़ा पैठ रोड पर असलम नामक व्यक्ति के भूखंड में बेसमेंट सहित तीन मंजिला इमारत के अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा सील लगाई गई थी परंतु भूखंड स्वामी ने प्राधिकरण से सांठ-गांठ कर सील को तोड़ कर अवैध कॉम्प्लेक्स को तैयार कर संचालित कर दिया गया है। वही इस अवैध कांप्लेक्स के बराबर में एक और कांप्लेक्स सैटिंग कर बनवा दिया गया है।

IMG 20230504 111644

इसके अलावा हापुड़ रोड सीटी हॉस्पिटल के सामने मानचित्र स्वीकृत पेट्रोल पंप पर के बहार 2 अवैध दुकानें बना दी गई है। और मेरठ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सोमेन्द्र सिंह कानो में रुई आखों पर काली पट्टी बांधे हुए बैठे है। और धरातल पर कार्रवाई न कर फाइलों में ही कार्रवाई करते नजर आ रहे है।

IMG 20230504 102050

इसके अलावा 60 फूटा रोड, 25 फूटा रोड, फतैह उल्लाह पुर रोड पर भी कई बड़े बड़े अवैध निर्माण बड़ी बड़ी अवैध मार्किट तैयार कर संचालित करवा दी गई है। विकास शुल्क एवं शमन शुल्क के रुप में आने वाले करोड़ो रुपए के राजस्व की चोरी मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारीयों द्वारा ही हो रही है। और अधिकारी अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई न कर सिर्फ लीपापोती कर फाइल को पूरी कर बंद करते नजर आ रहे हैं।

IMG 20230504 101929

और उच्च अधिकारी अपने पटल पर बैठे बैठे ही अवर अभियंता की बात सुनकर फाइल की कार्रवाई को देख कर चुप हो जाते है। जबकि उच्च अधिकारी मौके पर जाकर अवैध निर्माण का निरक्षण नही करते है। लगातार राजस्व की हो रही चोरी को सरकार कैसे रोक पाएगी या ऐसा ही चलता रहेगा।?

IMG 20230504 102744

सरकार को इन सभी फाइलों को खुलवा कर जांच करवानी चाहिए?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मेरठ में करेंगे जनसभा।

IMG 20230504 120421

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular