दो-दो महीने घर से गायब रहती थी पत्नी, पति को अवैध संबंध का था शक, और कर दी हत्या।
The wife used to disappear from the house for two months, the husband suspected of having an illegal relationship, and killed her.
धर्मवीर अपनी पत्नी स्वीटी की आदतों से परेशान हो गया था। वह कई दिनों तक बिना कुछ बताए घर छोड़कर चली जाती थी। पति कुछ कहता तो आरोपी पुलिस को बुला ले लेती थी। उसे ये भी संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है। ऐसे में उसने अपने जीजा अरुण और सत्यवान के साथ मिलकर झील खुर्द के पास गया और पत्नी की साड़ी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। दक्षिण दिल्ली के फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने पति धर्मवीर, उसके जीजा अरुण और सत्यवान को गिरफ्तार कर लिया है।
सांकेतिक चित्र सोशल मीडिया
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पांच अगस्त को झील खुर्द बॉर्डर, फतेहपुर बेरी के पास जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की एक पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंचने पर सड़क किनारे जंगल में एक महिला उम्र लगभग 30 वर्ष का शव मिला। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। फतेहपुरीबेरी थानाध्यक्ष समीर शर्मा, भाटी माईंस चौकी प्रभारी मनीष चौधरी, एसआई राकेश कुमार, हवलदार राजेश और सुनील की टीम ने जांच शुरू की।
जांच में चार और पांच अगस्त की रात 1.40 बजे एक ऑटो संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। एसआई राकेश कुमार की टीम ने ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता कर ऑटो चालक छतरपुर निवासी अरुण को गदईपुर बैंड रोड से पकड़ लिया। अरुण की मृतक की पहचान धर्मवीर की पत्नी स्वीटी के रुप में की।
एक आरोपी ने जुर्म कबूला अरुण ने स्वीकार किया कि उसने अपने बहनोई धर्मवीर व साडू सत्यवान के साथ नांगलोई निवासी स्वीटी की हत्या की है। स्वीटी की हरकतों से पत्नी धर्मवीर परेशान हो गया था। वह अरुण व सत्यवान के साथ स्वीटी की ऑटो से झील खुर्द ले गए और वहां उसकी उसी की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी थी।
अरुण ने खुलासा किया कि धर्मवीर अपनी पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं था। वह अक्सर बिना किसी जानकारी के महीनों तक घर से भाग जाती थी। उन्होंने आगे खुलासा किया कि मृतक स्वीटी के माता-पिता या पिछली पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में कोई नहीं जानता। धर्मवीर ने एक अज्ञात महिला को 70 हजार रुपये देकर स्वीटी से शादी की थी। मृतक स्वीटी ने कभी भी अपने माता-पिता या परिवार वालों को इस बारे में नहीं बताया।
उसने सिर्फ इतना बताया कि वह पटना बिहार की रहने वाली है। स्वीटी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरू में पुलिस को लग रहा था कि स्वीटी को चोट लगी है और उससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने स्वीटी की शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता लगा कि स्वीटी की गला दबाकर हत्या की गइ्र्र है। उसके बाद पुलिस ने 8 अगस्त को हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस को स्वीटी का शव 5 अगस्त को मिला था। तब से लेकर आठ अगस्त पुलिस स्वीटी की मौत को स्वभाविक मौत मान रही थी।
””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””’