Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeबिज़नेसधड़ल्ले से दुकानदार विस्फोटक पटाखों की खुलेआम कर रहा बिक्री, पुलिस को...

धड़ल्ले से दुकानदार विस्फोटक पटाखों की खुलेआम कर रहा बिक्री, पुलिस को कानो कान खबर नही।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

धड़ल्ले से दुकानदार विस्फोटक पटाखों की खुलेआम कर रहा बिक्री, पुलिस को कानो कान खबर नही।IMG 20221024 195936

The shopkeeper is openly selling explosive firecrackers

जिला प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री पर लगी रोक के बाद भी शहर भर में चोरी छिपे पटाखों की बिक्री चल रही है। एसा ही एक मामला जनपद मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अब्दुल्लापुर रोड स्थित सुहाग सेंटर के ऊपरी मंजिल का है। जहां पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से दुकानदार विस्फोटक पटाखों की खुलेआम बिक्री कर रहा हैं। और पुलिस को कानो कान तक खबर नही।

देखिए पूरी खबर वीडियो में 👇👇

और विस्फोटक सामग्री पटाखों की बिक्री पर रोक लगने के बाद भी दुकानदार अपनी मनमर्जी के अनुसार ही बहुत अधिक दामों पर पटाखे बेच रहा हैं। इस बाबत जब हमारे संवादाता मौके पर पहुंचे और अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा बेचते हुए की कवरेज कर थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर को फोन करके अवगत कराया तो उसके कुछ समय बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध पटाखा बिक्री कर रहा दुकानदार दुकान को बंद करके फरार हो गया।

IMG 20221024 200043

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular