दहेज में लाखों रुपये व कार की मांग को लेकर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
The newly married woman was thrashed and thrown out of the house for demanding lakhs of rupees and a car in dowry.
विवाहिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसके सुसरालिये दहेज में 15 लाख रुपये की नगदी और स्विफ्ट कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं। शनिवार सुबह आरोपितों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह सीधे मायके आ गई। पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने बिजनौर निवासी आरोपित पति समेत पांच सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामला मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र का बताया जा रहा है।
थाना कांठ क्षेत्र के सलेमपुर निवासी नसीम अहमद की बेटी नाहिद फातिमा का निकाह बिजनौर जनपद के थाना धामपुर के ग्राम नींदडू निवासी जमील मिस्त्री के बेटे के साथ 22 नवंबर 2021 को हुआ था।
आरोप है कि दहेज में समर्थ अनुसार सभी आवश्यक सामान मायके पक्ष की ओर से दिया गया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। पति तथा ससुराल पक्ष के लोग नवविवाहिता को 15 लाख नकद एवं एक स्विफ्ट कार की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। शनिवार को उन्होंने फातिमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
थाना कांठ एसएचओ संजय कुमार पंचाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिजनौर निवासी आरोपित पति समेत पांच सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। और जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।