Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसबदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर के ऊपर फेका तेजाब, महिला की हालत...

बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर के ऊपर फेका तेजाब, महिला की हालत गंभीर अस्पताल में कराया भर्ती।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर के ऊपर फेका तेजाब, महिला की हालत गंभीर अस्पताल में कराया भर्ती।Picsart 22 08 08 20 58 18 721

The miscreants threw acid on the female bank manager, the condition of the woman was admitted to a serious hospital.

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले हो रहे हैं बुलंद जिसका उदहारण हाल ही मे देखने को मिला जहाँ बाइक सवार बदमाश ने एक महिला बैंक मैनेजर के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया।

हमले में स्कूटी सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर महिला को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी की है

सूचना मिलने के बाद चरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलने के थोड़ी ही देर में चायल सीओ श्यामकांत, ASP समर बहादुर सिंह, SP हेमराज मीना भी SOG टीम के साथ पहुंचे. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की।

चिल्लाशहबाजी के पास फेंका एसिड
SP हेमराज मीना ने बताया कि monday सुबह 11ः15 बजे के आसपास चरवा Police को सूचना मिली कि एक युवती जो Bank ऑफ़ बड़ौदा में मैनेजर है।

वह सुबह प्रयागराज की तरफ से ड्यूटी पर जा रही थी। रास्ते में चिल्लाशहबाजी के पास बाइक सवार एक युवक ने एसिड अटैक कर दिया।

कुछ चश्मदीद गवाह भी हैं। जिन्होंने इस घटना को देखा है। युवती को प्राथमिक चिकित्सा के बाद प्रयागराज के ARN अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की तीन टीमें लगाईं गई है। युवती के बाजू एवं चेहरे के नीचे एसिड लगा है।डॉक्टर्स ने युवती की स्थिति सामान्य बताई है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

SP मीना का कहना है कि मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। इस टीम में SOG प्रभारी, चायल CO एवं चरवा पुलिस के नेतृत्व में Team लगाई गई है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

महिला के ऊपर एसिड फेंकने से इलाके मे सनसनी फैल गई। एसिड अटैक के बाद महिला को ग्रामीणों ने अस्पताल तक पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, महिला एक साल पहले ही चरवा के बैंक आफ बड़ौदा में बैंक मैनेजर बन कर आई थी।

बैंक मैनेजर महिला पर एसिड क्यों फेका गया है।इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

vijaybharat.in पर देश दुनिया की सभी खबरें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular