www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त सदस्यों को ATS व थाना खरखोदा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
The members involved in anti-national activities were arrested by ATS and police station Kharkhoda police team.
बतादे की उ0प्र0 शासन के द्वारा पूर्व से चल रही जाँचोपरान्त पापूलर फ्रंट आफ इण्डिया के सदस्यों को पापुलर फ्रन्ट आफ इन्डिया तथा कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों के साथ मिलकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर भारत वर्ष को खण्डित कर वर्ष 2047 तक इस्लामिक रास्ट्र बनाये जाने का षडयन्त्र कर, हिन्दुओं /मुस्लमानों के बीच सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने एवं एक दूसरे की भावानाओं को उकसाकर विभिन्न वर्गों में शत्रुता ,घृणा वैमनस्य पैदा कर सम्प्रवर्तित करने वाले कथन तथा राज्य में जगह जगह विध्वंसक कार्यवाही करने के लिये योजना बनाकर साहित्य का वितरण मुस्लिमों के बीच करना।
जिससे उनके अंदर धार्मिक जिहाद व कट्टरता की भावाना उत्पन्न होने एवं गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार एटीएस युनिट नोएडा 2, उ0नि0 राजेश कुमार युनिट नोएडा 2, प्रभारी निरीक्षक राजीव त्यागी एटीएस यूनिट मेरठ, उ0नि0 दीपक राज एटीएस युनिट नोएडा मय हमराहीगण के द्वारा अभि0गण 1. मोहम्मद शादाब अजीम कासमी पुत्र हाफिज उमेद अली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली 2. मुफ्ती शहजाद पुत्र मो0 उमरे निवासी ग्राम नेकपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 3. मौलाना साजिद पुत्र सज्जाद निवासी ग्राम मामोर थाना कैराना जनपद शामली 4. मौहम्मद इस्लाम कासमी पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी ग्राम जोगियाखेड़ा परसौली थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर को दिनांक 23 सितंबर 2022 भिन्न भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरूद्ध थाना खरखौदा पर मुकदमा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम पंजीकृत कराया गया है । अभि0गण के निम्न आपराधिक इतिहास के अलावा अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।