Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#UpJournalistsAssociation (उपजा) की बैठक हुई संपन्न, जिसमे बड़ी संख्या मे पत्रकारों ने...

#UpJournalistsAssociation (उपजा) की बैठक हुई संपन्न, जिसमे बड़ी संख्या मे पत्रकारों ने लिया हिस्सा।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।Picsart 22 07 15 17 25 18 639

#UpJournalistsAssociation (उपजा) की बैठक हुई संपन्न, जिसमे बड़ी संख्या मे पत्रकारों ने लिया हिस्सा।

यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की बैठक मेरठ आबूलेन बाजार सैफायर होटल के प्रांगण में उपजा के पदाधिकारियों ने सदस्यों के साथ मिलकर पत्रकारों के वेलफेयर को लेकर एक बैठक की साथ ही प्रदेश स्तर पर अगले माह होने वाले प्रदेश स्तर के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई

बतादे की शुक्रवार दोपहर सैफायर होटल में उपजा के जिला संरक्षक द्वारा उपजा की बैठक बुलाई गई थी 2 घंटे से चली ज्यादा बैठक मे सभा की अध्यक्षता जिला संरक्षक सुनील तनेजा ने की उन्होंने कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी गौरव सिंह ने कहा कि सितंबर माह में प्रदेश कमेटी का चुनाव मेरठ में कराने की पेशकश की जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया कि चुनाव में कितने पत्रकार आएंगे तथा उनका रहने का और बाकी बातों पर चर्चा की गई

जिसमें जिला मंत्री शैलेंद्र राणा ने बताया परतापुर में एवं कंकर खेड़ा में शेल्टर हाउस ढाई सौ बेड एवं 125 बेड की व्यवस्था शेल्टर हाउस में की जा सकती है पत्रकारों को रोकने के लिए तनेजा जी ने आयोजन करने के विषय में चर्चा की

सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग करने की बात राखी सभी सदस्यों में अपनी सहमति इस कार्यक्रम के लिए दी है तनेजा जी ने कावड़ यात्रा में संस्था उपजा की ओर से कुछ होल्डिंग्स शहर में अलग-अलग जगहों पर लगवाने के लिए भी चर्चा की जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी जी ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों में तहसील स्तर पर भी मान्यता होनी चाहिए राजीव शर्मा जी ने कहा कि सभी पत्रकारों का बीमा भी होना चाहिए और आयुष्मान कार्ड भी बनना चाहिए ताकि पत्रकारों को सरकार द्वारा सही समय पर स्वास्थ्य के लिए लाभ दिलाया जा सके जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद चांद सैफी ने कहा कि यदि किसी को भी परेशानी होती है तो वह ग्रुप में अपनी समस्या रखें जिससे सभी पत्रकारों को समस्या से अवगत कराया जा सके साथ ही उसके समाधान के लिए सबको एक साथ एकत्रित होकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जा सके बैठक में मिंटू चौधरी जी मनीष शर्मा गुरबीर चौधरी जी नवीन मिश्रा जी विजय वर्मा जी शैलेश सिसोदिया जी अरविंद राणा जी शाहफिरोज सैफी जी कुश परुथी जी यूसुफ जी आदि लोगो ने भी अपने विचार रखे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular