Home शहर और राज्य मेरठ विकास प्राधिकरण लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।, कार्रवाई के नाम सिर्फ लीपापोती ।

मेरठ विकास प्राधिकरण लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।, कार्रवाई के नाम सिर्फ लीपापोती ।

0
मेरठ विकास प्राधिकरण लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।, कार्रवाई के नाम सिर्फ लीपापोती ।
  1. vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

मेरठ विकास प्राधिकरण लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।, कार्रवाई के नाम सिर्फ लीपापोती

The Meerut Development Authority is constantly flouting the strict orders of the Yogi government of Uttar Pradesh.IMG 20220919 WA0518

उपाध्यक्ष महोदय, बिना मानचित्र पास कराएं, धड़ल्ले से चल रहें है। अवैध निर्माणकार्य लगातार राजस्व की हो रही हानि।

मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन बी 2 क्षेत्र के सोफीपुर से पहले इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मानचित्र के विपरीत अवैध फ्लैटों के निर्माण कार्य जारी

IMG 20220919 WA0510

(2) इंद्रप्रस्थ कालोनी से आगे चार मंजिल के फ्लैटों का अवैध निर्माण कार्य जारी

IMG 20220919 WA0519

(3) उससे आगे एक अवैध कॉन्प्लेक्स का निर्माण कार्य जारी

IMG 20220919 WA0513

(4) उससे आगे नीचे गोदाम ऊपर फ्लैट का अवैध निर्माण कार्य जारी

IMG 20220919 WA0514

(5) उससे आगे नाले पर नीचे दुकानें उप्पर फस्ट मंजिल पर फ्लैट व सैकिंड मंजिल पर फ्लैटों का अवैध निर्माण कार्य जारी

IMG 20220919 WA0511

(6) पीएससी वाहिनी डोरली के सामने ईशा अपार्टमेंट से पहले दीपक मित्तल का ऊपरी मंजिल का अवैध निर्माण कार्य जारी लेंटर डालने की तैयारी

IMG 20220919 WA0512

(7) पल्लवपुरम फेज वन के नुक्कड़ पर ऊपरी मंजिल का अवैध निर्माण कार्य जारी लेंटर भी डाल दिया गया

  • IMG 20220919 WA0509

(8) शोभित यूनिवर्सिटी से आगे हाइवे पर ही बिना मानचित्र पास कराएं एक बड़े गोदाम का अवैध निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा हैं। जिसमे लेंटर डालने की तैयारी की जा रही है। पर कितने ताज्जुब की बात है। की प्राधीकरण के प्रवर्तन खंड जोन बी टू के अवर अभियंता वेद प्रकाश अवस्थी के संज्ञान में एक भी अवैध निर्माणकार्य का मामला नही है। जब जोन बी टू के अवर अभियंता वेद प्रकाश अवस्थी को अपने ही जोन के अवैध निर्माणों के बारे नही पता है तो इसका मतलब हैं की उन्होन किसी भी अवैध निर्माण पर कोई भी कार्यवाही नही की है। सबसे बड़ी बात आपको बतादे की जॉन बी 2 के जोनल अधिकारी, अधीक्षण अभियंता को भी गुमराह किया गया है। जब उनको अवगत कराया गया तो उन्होने खुद जाकर देखने की बात कही।

IMG 20220923 094214

vijaybharat.in पर देखिए सभी जनपदों की खबरें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here