vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
कूट्टू का आटे खाते ही दर्जन भर लोग एवं बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती।
The condition of a dozen people and children worsened after eating buckwheat flour, they were admitted to the hospital.
जनपद मेरठ के मोहल्ला गौतमनगर में गुरुवार को कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से परिवार में बच्चों समेत दर्जन भर सदस्यों की हालत बिगड़ गई। बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला गौतम नगर में गणेशपुरी मेरठ में जहरीला कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से दर्जनों लोग वह बच्चे बीमार हो गए, जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताया गया कि मोहित नाम का दुकानदार गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि वह नवीन मंडी से ओम साईं नाम के दुकानदार से आटा लेकर आया था।
वहीं पीड़ित परिवार के हाल जानने पहुंचे रंजन शर्मा ने प्रशासन से अपील कि है जल्द उस दुकानदार को गिरफ्तार कर और जो भी अन्य इस कालाबाजारी में लिप्त हैं। उन सभी को पकड़कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनकी बीमारी का खर्च इन कालाबाजारी करने वालों दुकानदारों से वसूला जाए
Grounded reported