Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यकूट्टू का आटे खाते ही दर्जन भर लोग एवं बच्चों की हालत...

कूट्टू का आटे खाते ही दर्जन भर लोग एवं बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

कूट्टू का आटे खाते ही दर्जन भर लोग एवं बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती।

IMG 20230323 190443

The condition of a dozen people and children worsened after eating buckwheat flour, they were admitted to the hospital.

जनपद मेरठ के मोहल्ला गौतमनगर में गुरुवार को कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से परिवार में बच्चों समेत दर्जन भर सदस्यों की हालत बिगड़ गई। बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

IMG 20230323 190459

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला गौतम नगर में गणेशपुरी मेरठ में जहरीला कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थ खाने से दर्जनों लोग वह बच्चे बीमार हो गए, जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बताया गया कि मोहित नाम का दुकानदार गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि वह नवीन मंडी से ओम साईं नाम के दुकानदार से आटा लेकर आया था।

IMG 20230323 190419

वहीं पीड़ित परिवार के हाल जानने पहुंचे रंजन शर्मा ने प्रशासन से अपील कि है जल्द उस दुकानदार को गिरफ्तार कर और जो भी अन्य इस कालाबाजारी में लिप्त हैं। उन सभी को पकड़कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनकी बीमारी का खर्च इन कालाबाजारी करने वालों दुकानदारों से वसूला जाए

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular