Homeशहर और राज्यविकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन उठाये लाभार्थीपरक योजनाओ का लाभ, 26 जनवरी 2024 तक चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन उठाये लाभार्थीपरक योजनाओ का लाभ, 26 जनवरी 2024 तक चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम।
The common people should avail the benefits of beneficiary oriented schemes through Vikas Bharat Sankalp Yatra, Vikas Bharat Sankalp Yatra program will run till 26 January 2024.
मेरठ जनपपद 17.11.2023 को भारत सरकार के प्राथमिकता कार्यक्रमों में से एक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ की शुरुआत की जा रही है। जनपद मेरठ में आज इसका शुभारंभ विकासखंड खरखौदा के ग्राम बिजौली से मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा किया गया, जिसमें शासन से नामित आई०ए०एस० अधिकारी विजय कुमार सिद्धप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल, ब्लॉक प्रमुख सहित जनपद के सभी जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि गांव के सभी व्यक्तियों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए और लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। भारत सरकार के प्रतिनिधि विजय कुमार जी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 26 जनवरी, 2024 तक चलेगा इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई चार वैन पूरे जनपद के सभी ग्रामों और नगरों में भेजी जाएगी, जिसके लिए जिलास्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नामित किए गए हैं। इस वैन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय बिजौली के छात्रों और छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना और राष्ट्रभक्ति का गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना और उसको लाभार्थी को योजना का वास्तविक रूप में लाभ प्रदान करना है।
The common people should avail the benefits of beneficiary oriented schemes through Vikas Bharat Sankalp Yatra, Vikas Bharat Sankalp Yatra program will run till 26 January 2024.
Meerut District “Vikas Bharat Sankalp Yatra” is being launched on 17.11.2023 to make India a developed nation by 2047, one of the priority programs of the Government of India. It was inaugurated today in Meerut district by Divisional Commissioner Selva Kumari J. from village Bijauli of Kharkhoda development block, in which government nominated IAS officer Vijay Kumar Sidhappa, District Magistrate Deepak Meena, Chief Development Officer Nupur Goyal, Block Chief and all the district level officers of the district participated. to be done.
Divisional Commissioner told that all the people of the village should participate in this and take advantage of the beneficiary schemes. It was told by the representative of the Government of India, Vijay Kumar ji that this program will run till January 26, 2024. In this program, four vans provided by the Government of India will be sent to all the villages and towns of the entire district, for which the district level officer will act as the nodal officer. Have been named. Through this van, the message of the Honorable Prime Minister will be conveyed to the general public. A painting competition was also organized in the programme, in which the primary school students of the village participated.
In the program, Health Department, Animal Husbandry Department, Agriculture Department, Child Development and Nutrition Department, Basic Education Department set up their stalls and gave information about government schemes. Boys and girls of primary school Bijauli graced the program by singing Saraswati Vandana and patriotic songs. While giving his views in the program, the District Magistrate said that through Vikas Bharat Sankalp Yatra, all the government schemes should be made available to the general public and the real benefit of the scheme should be provided to the beneficiaries.