Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यदुल्हन हनीमून नाइट में दूल्हे को सोता छोड़कर, प्रेमी संग कैश-जेवर लेकर...

दुल्हन हनीमून नाइट में दूल्हे को सोता छोड़कर, प्रेमी संग कैश-जेवर लेकर भागी।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

दुल्हन हनीमून नाइट में दूल्हे को सोता छोड़कर, प्रेमी संग कैश-जेवर लेकर भागी।

IMG 20230410 211120 1

The bride eloped with her lover, leaving the groom asleep on the honeymoon night with cash and jewellery.

सुहागरात पर पति को सोता छोड़ विवाहिता नकदी-जेवर लेकर फरार। जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र का मामला नैनीताल में हुई थी शादी। पल्सर सवार युवक के साथ फुटेज में जाती हुई दिखाई दी। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।पुलिस ने नैनीताल पुलिस से किया संपर्क।

IMG 20230410 211142

गांव कालकागंज हल्द्वानी नैनीताल से हुई थी शादी। सात तारीख को वह दुल्हन लेकर घर आ गए थे। रात में जब वह सो रहे थे। तभी पत्नी लापता हो गई। वह रात करीब 12 बजे उठे तो देखा पत्नी घर में नहीं थी। परिवार के अन्य लोगों से जानकारी की तो उनको भी कुछ पता नहीं था। उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद आ रहा था।

सुबह उन्होंने पड़ाेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पत्नी पल्सर पर सवार एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दे रही है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी घर में रखे करीब 57 हजार रुपये नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की जानकारी की जा रही है। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। नैनीताल पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

#Meerut होटल में एएचटीयू टीम का छापा, कई जोड़े मिले आपत्तिजनक हालत में।

IMG 20230410 210352 1

AHTU team raids hotel, many couples found in objectionable condition.

जनपद मेरठ के थाना टीपी नगर स्थित होटल यू बी इन में एएचटीयू की टीम ने की छापेमारी। छापेमारी में कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले सूत्रों की माने तो देह व्यापार का चल रहा था धंधा, कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

The AHTU team raided the Hotel UB Inn located at TP Nagar police station in district Meerut. Many couples were found in objectionable condition in the raid If sources are to be believed, the business of prostitution was going on, many couples were found in objectionable condition.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular