Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यभैस/गाय को सल्फास खिलाकर मार, खाल को बेच देते, और मांस को...

भैस/गाय को सल्फास खिलाकर मार, खाल को बेच देते, और मांस को होटलो में सप्लाई करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

भैस/गाय को सल्फास खिलाकर मार, खाल को बेच देते, और मांस को होटलो में सप्लाई करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

IMG 20230813 204137

The accused arrested for killing buffalo/cow by feeding them sulfas, selling the skin, and supplying the meat to hotels.

मेरठ जनपद के थाना किला परीक्षितगढ पुलिस द्वारा पशुओं को सल्फास खिलाकर मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमन्चा व सल्फास की गोली बरामद।

बतादे की थाना परीक्षितगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0 224/2023 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त जुबैर पुत्र हनीफ निवासी मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ को दिनांक 12.08.2023 को द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामनगर मंदिर के पास परीक्षितगढ से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सहअभियुक्तगणो के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर भैस/गाय को बंधा देखकर सल्फास की टेबलेट को रोटी के अन्दर रखकर रोटी का रोल बना देता है और उस पर रबर बैंड चढाकर उसके सामने फेंक कर चला जाता है रोटी को जानवर द्वारा खाने के 24 घंटे के अन्दर जानवर की मृत्यु हो जाती है।

और अभियुक्त के अन्य साथी जानवर के मालिक से मिलकर उसे उठा ले जाते है और उसकी खाल को बाजार में बेच देते है तथा ताजा जानवर के मरने से उसके मांस को भी होटलो में सप्लाई कर देते है । इनका एक संगठित गिरोह रहता है।

IMG 20230813 204137

और यह अपना आर्थिक लाभ कमाते है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ-साथ जानवर को खिलाने वाला सल्फास बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह थाना परीक्षितगढ मेरठ।
2. उ0नि0 अनुज कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ।
3. का0 2959 पवन कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ।
4. का0 2832 अजय कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular