vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
मकान की दीवार से बाहर निकला 3 मीटर का लंबा साप जिसको देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
The 3 meter long snake that came out of the wall of the house, which caused a stir among the local people.
बतादे की जनपद मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित इंद्रा चौक के करीब एक मकान की दीवार से 3 मीटर लंबा साँप बाहर निकल आया जिसे देख वहा पर हड़कंप मच गया और लोगों का जमावड़ा लग गया और वही एक महिला सांप के आगे हाथ जोड़कर विनती कर रही थी की आप यहां से चले जाओ हम सभी को माफ करदो यहां पर छोटे-छोटे बच्चे हैं।
3 मीटर लम्बे सांप को देखकर परिवार दहसत में पड़ गया, आनन फानन में सपेरे को बुलाया गया, सपेरे ने बड़ी ही मुश्किल से साँप को पकड़ा।