तेन्दुए की उपस्थिति की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में टीम गठित करते हुए सर्च आपरेशन एवं कुम्बिंग का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न दें ध्यान, व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं की सत्यता को परखने के उपरांत ही करें उस पर विश्वास-प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ
पूरी जानकारी 👇👇👇
जनपद मेरठ 26.12.2022
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने बताया कि आज दिनांक 26.12.2022 को विभिन्न समाचार पत्रों में आर0वी0सी0 सैन्टर, मेरठ कैन्ट के क्षेत्र में तेन्दुआ दिखायी दिये जाने की सूचना प्रकाशित हुई है। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से तेन्दुआ दिखायी दिये जाने वीडियो प्रसारित होना भी उल्लिखित किया गया है।
वन विभाग द्वारा एस0ओ0पी0 की गाईन्डलाईन्स का अनुपालन करते हुए तेन्दुए की उपस्थिति की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में टीम गठित करते हुए सर्च आपरेशन एवं कुम्बिंग का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। परन्तु अभी तक उक्त क्षेत्र में तेन्दुए की उपस्थित अथवा गतिविधियों की कोई पुष्ट सुराग नहीं लगा है। जनपद मेरठ की जनता से अपील की जाती है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा घबरायें नहीं ।
जनपद मेरठ के नागरिकों से वन विभाग द्वारा पुनः अपील की जाती है कि कृपया किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी व्हाट्स-अप अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं की सत्यता को परखने के उपरान्त ही उस पर विश्वास करें । यदि उनके क्षेत्र में तेन्दुए की उपस्थिति की कोई पुष्ट सूचना प्राप्त होती है तो उसके सम्बन्ध में क्षेत्रीय वन अधिकारी, मेरठ मोबाईल नंबर-7078088105, गौरव कुमार वन्य जीव रक्षक मोबाइल नं0-8279496937, 7536058243, कमलेश कुमार वन्य जीव रक्षक मोबाइल नं0-9917313608, 9368396336 तथा प्रभागीय कार्यालय के दूरभाष नं0-0121-2641762 पर सांझा करने का कष्ट करें।